UP Winter Vacation 2024 News In Hindi, Uttar Pradesh School Holiday: वर्ष 2024 लगभग खत्म होने को है यह साल खत्म होने से पहले न सिर्फ पहाड़ों पर बर्फबारी हुई बल्कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जगहों पर भी झमाझम बारिश हुई। बर्फबारी और बारिश की वजह से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला।
रविवार को पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं का असर देखने को मिला। यह मौसम सभी के लिए और खासकर बच्चों के लिए काफी नुकसानदायक है। तापमान में गिरावट की वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
बारिश की वजह से क्रिसमस से ही स्कूल बंद हैं
आपको बता दें कि हर वर्ष दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक ज्यादातर राज्यों में विंटर वेकेशन शुरू हो जाते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी 1 से 15 जनवरी 2025 तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। लेकिन बारिश की वजह से कई स्कूल क्रिसमस से ही बंद हैं और कुछ में ऑनलाइन क्लास के जरिए कोर्स पूरा कराया जा रहा है। यूपी के बुलंदशहर और नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: रीवा के तराई अंचल जनेह में तेंदुए की दहशत बरकरार, तेंदुए को पकड़ने समर्थकों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर 2024 के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मेरठ और बागपत जिलों के डीएम ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। यहां 31 दिसंबर 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, मुजफ्फरनगर में आज यानी 30 दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे।
यूपी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम का आदेश सभी स्कूलों को भेज दिया है। इसके बाद भी अगर कहीं स्कूल खुला तो प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। इसलिए सरकारी आदेश के खिलाफ स्कूल खोलने की गलती न करें।
गाजियाबाद में भी स्कूल बंद
पिछले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हुई थी। बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के स्कूलों को बंद करना पड़ा था। नोएडा के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी खबर आई थी।
यह भी पढ़ें: Dileep Shankar Died : मलयालम TV एक्टर Dileep Shankar का निधन, Hotel के कमरे में मिला शव
मौसम को देखते हुए गाजियाबाद डीएम ने 31 दिसंबर 2024 तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया था। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से प्रदेश में शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। वहीं, यूपी में अधिकतर निजी स्कूल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के बाद से बंद हैं।