UP Weather Today : जनवरी में ठंड पहले से ही शरीर कंपकंपा रही और ऐसे में अब बारिश भी अपना प्रकोप दिखाने के लिए तैयार है। दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से धूप निकलने से ठंड में राहत मिली है। लेकिन रविवार को दिल्ली में झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी। वहीं उत्तर प्रदेश में कई जिलों में आज बादल गरजने से लेकर बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही आज यूपी में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम : यूपी में बारिश बढ़ाएगी ठंड
रविवार को उत्तर प्रदेश में मौसम करवट बदल रहा है। कुछ दिनों से दिन में निकल रही धूप से लोगों को जहां ठंड से राहत मिली थी वहीं अब कई जिलों में बारिश वो कुछ जिलों में बूंदाबंदी होने से मौसम फिर कड़ाके की ठंड की आगोश में आ जाएगा। मौसमे विभाग ने पश्चिम यूपी में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। जबकि पूर्वी यूपी में बारिश के साथ बादल कड़कने का भी अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा।
इन जिलों में बारिश के साथ गिरेगी बिजली
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादल गरजने व बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर जिला समेत अन्य जिलों में बादल गरजने व बिजली गिरने और घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बहराइच में भी बादल गरजने व बिजली गिरने का अलर्ट जारी है। साथ ही लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार हैं।
Also Read : Kannauj Accident Update : कन्नौज में 46 मजदूरों पर गिरा निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर, सपा ने बताई वजह
यूपी के इन जिलों में नहीं होगी बारिश | UP Weather Today
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। साथ ही रविवार को बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और इटावा में भी घना कोहरा छा सकता है। साथ ही औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने की संभावना है।
लखनऊ में सुबह से हो रही हल्की बारिश
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार की शाम तक लखनऊ में अलग अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है। लखनऊ का सुबह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है। इसके साथ ही बादलों की गरज और चमक भी देखने को मिल सकती है।