UP Vidhan Sabha Monsoon Session : अनुपूरक बजट सत्र में कांवड़ यात्रा पर चर्चा, CM योगी के साथ दिखे के.पी. मौर्य

UP Vidhan Sabha Monsoon Session : आज सोमवार से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है। मंगलवार को विधानसभा में राज्य वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी दिखाई दिए। कुछ दिन पहले केशव प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ से कटे-कटे दिख रहें थे। वह किसी भी मीटिंग में भी नहीं पहुंच रहें थे। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने भी केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा था। ऐसे में केपी मौर्य का सीएम योगी के साथ दिखना भाजपा के लिए अच्छे संकेत दे रहा है।

यूपी विधानसभा मानसून सत्र आज से शुरू

आज सोमवार से यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र (UP Vidhan Sabha Monsoon Session) का आगाज हो चुका है। इस बार सत्र के दौरान काफी हंगामा होने की उम्मीद है। योगी सरकार के सामने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार मजबूत विपक्ष माने जा रहें हैं। बताया जा रहा है कि इस सत्र में योगी सरकार एक दर्जन से ज्यादा अध्यादेश पारित कराएगी। कल यानी 30 जून को राज्य सरकार की ओर से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे।

CM योगी के साथ दिखे केशव प्रसाद मौर्य (UP Vidhan Sabha Monsoon Session)

यूपी विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत से पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम दिखाई दिए। तस्वीर में सीएम योगी के बाएं तरफ ब्रजेश पाठक और दाएं तरफ केशव प्रसाद मौर्य बैठे थे। इस तस्वीर के वायरल होते ही केशव प्रसाद मौर्य को लेकर चल रही सभी चर्चाएं बंद हो गईं। बताया जा रहा था कि केशव प्रसाद मौर्य सीएम योगी से नाराज चल रहें हैं, इस कारण वह किसी भी बैठक में बुलाने पर भी नहीं जा रहें थे।

CM योगी ने सभी सदस्यों का किया स्वागत

वहीं यूपी विधानसभा मानसून सत्र 2024 (UP Vidhan Sabha Monsoon Session) की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। इसमें प्रदेश की सभी अवश्यकताओं को ध्यान में रखा गया है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रदेश ने अविस्मरणीय व अनुकरणीय ऊंचाइयों को प्राप्त किया है।

Also Read : Mata Prasad Pandey : सपा ‘ब्राह्मण कार्ड’, अखिलेश यादव ने इस नेता को बनाया नेता प्रतिपक्ष

CM ने विपक्ष से की सहयोग की अपील (UP Vidhan Sabha Monsoon Session)

सीएम योगी ने सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्वक चलाने के लिए विपक्ष के सदस्यों से सकारात्मक योगदान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने विपक्ष को विश्वास दिलाया कि वे प्रदेश के विकास से जुड़े जिन भी मुद्दों को उठाएंगे, सरकार उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। सदन के मंच को परिचर्चा का विषय बनाने के लिए सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे।

कांवड़ यात्रा पर चर्चा करेंगे सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि यह पवित्र श्रावण मास (Sawan) है। इसलिए सदन में वह कांवड़ यात्रा (Kawar Yatra 2024) और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सीएम योगी सभी मुद्दों पर सकारात्मक बहस के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मानसून सत्र में प्रदेश के विकास व जनकल्याण से जुड़ी अनुपूरक मांगों को एक सार्थक चर्चा का विषय बनाकर उसे व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने में सभी अपना योगदान देंगे।

Also Read : CM Hemant Soren : ‘जमानत रद्द नहीं होगी’ सुप्रीम कोर्ट ने ED को लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *