उतरप्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 40 लोग डूबे!

tractor-troly

सभी ट्रैक्टर में सवार सभी लोग कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हो गया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए. डीएम ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है. इनमें 7 बच्चे 8 महिलाएं शामिल हैं.

UP tractor trolley accident: उतरप्रदेश के कासगंज में 24 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई है. ट्रॉली में 40 लोग सवार थे. मरने वालों में 8 महिलाएं और 7 बच्चे शामिल हैं. फिलहाल मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाई। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर स्पीड से चल रहा था. कंट्रोल खोने से ट्रैक्टर सड़क से उतरकर तालाब में जा गिरा।

माघ पूर्णिमा पर स्नान के लिए जा रहे थे सभी लोग

बताया गया कि सभी ट्रैक्टर में सवार सभी लोग कासगंज स्थित कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी रियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई गांव के पास हादसा हो गया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। देखते-देखते बड़ी संख्या में लोग जुट गए. डीएम ने बताया कि हादसे में 15 की मौत हो चुकी है. इनमें 7 बच्चे 8 महिलाएं शामिल हैं.

तेज रफ्तार में था ट्रैक्टर

मौके पर पहुंचे ग्रमीणों ने बताया कि ‘हम लोग तालाब के पास खड़े हुए थे, तभी अचानक से ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज स्पीड में आते हुए दिखी। ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होते हुए तालाब में चली गई. जिसमें से ट्रैक्टर-ट्रॉली के खड़े लोग, तो छिटक कर पानी में गिरे। जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे लोग पानी के अंदर चले गए. कई तो ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए.

ग्रामीणों ने की मदद

चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। दूसरे ग्रामीणों को भी मौके पर बुलाया। हम लोगों को जो भी दिखा, उसको खींचकर बाहर निकाला। हम लोगों को जो भी दिखा, उसको खींचकर बाहर निकाला। हम लोग बस ये चाह रहे थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग पानी से बाहर आ जाए. किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। बेहोश हुए लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *