केरल में आतंकवाद की ट्रेनिंग : उत्तर प्रदेश से केरल तक धर्मांतरण और लव जिहाद के नाम पर केरल में आतंकवाद की ट्रेनिंग देने का बड़ा खुलासा हुआ है। प्रयागराज जिले में एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने और जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
28 जून को शुरू हुई थी ‘यूपी टू केरल स्टोरी‘
पुलिस के अनुसार, लड़की के परिवार ने 28 जून को फूलपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 8 मई को अपने गांव में एक शादी समारोह में गई थी, लेकिन उसके वापस न लौटने पर वे परेशान हो गए। कुछ ही दिनों बाद लड़की ने अपनी मां को फोन कर बताया कि एक अन्य किशोरी ने उसे बहला-फुसलाकर केरल ले गया है। वहां उसकी मुलाकात कराई गई और जबरन धर्म परिवर्तन कराए गए। लड़की ने यह भी बताया कि उसे पैसे और बेहतर जिंदगी का लालच देकर इस सब में फंसाया गया था।
आतंकियों के चंगुल से भाग निकली थी नाबालिग
पीड़िता ने यह भी कहा कि वह वहां से भाग निकली और केरल के एक रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहां उसने रेलवे पुलिस को अपनी स्थिति के बारे में बताया। उसके बाद केरल पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया और लड़की को बाल कल्याण समिति (CWC) की देखरेख में भेज दिया गया। इस मामले में प्रयागराज के 19 वर्षीय मोहम्मद कैफ और एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पर आरोप है कि ये लोग लोगों को बहला-फुसलाकर कट्टरपंथी गतिविधियों में धकेल रहे थे।
यूपी में लव जिहाद और केरल में आतंकवाद की ट्रेनिंग
इस धर्मांतरण और लव जिहाद की आड़ में आतंकवाद की ट्रेनिंग देने की साजिश में प्रयागराज की कहकशा नाम की महिला और मोहम्मद कैफ नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले को द केरला स्टोरी से जोड़कर देख रही है। 8 मई को लड़की के लापता होने का मामला दर्ज हुआ था। परिजनों का कहना है कि लड़की अपने गांव की एक शादी में शामिल होने गई थी, लेकिन रात 10 बजे के बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। कहकशा नामक महिला ने उसे पैसे का लालच देकर और इस्लाम की खूबियों का हवाला देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई।
नाबालिग को लेकर दिल्ली के रास्ते से केरल पहुंचे
आरोप है कि कहकशा और नाबालिग लड़की को प्रयागराज जंक्शन तक मोहम्मद कैफ ने पहुंचाया। इसके बाद वे दिल्ली होते हुए त्रिशूर, केरल पहुंचे। इस दौरान कहकशा बार-बार कथित तौर पर हैंडलर ताज मोहम्मद से संपर्क कर रही थी। केरल में लड़की को एक घर में रखा गया था, जहां कई अन्य नाबालिग लड़कियां भी थीं। वहां कुछ लोग दाढ़ी वाले थे और बार-बार धर्मांतरण का दबाव डाल रहे थे। साथ ही, जिहादी ट्रेनिंग की बातें भी हो रही थीं। डर के कारण लड़की वहां से भाग निकली।
कहकशा करती है लड़कियों का ब्रेनवॉश
पीड़िता की मां ने 28 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीडब्ल्यूडीसी और पुलिस की मदद से लड़की को सुरक्षित रूप से केरल से वापस लाया गया। पुलिस के अनुसार, कहकशा बनो और उसका साथी कैफ ने अपहरण कर लड़की को दिल्ली और केरल पहुंचाया। उसका बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और आतंकवादी गतिविधियों के लिए प्रेरित किया गया। लड़की ने यह भी बताया कि कहकशा पहले भी कई नाबालिग लड़कियों को इसी तरह के नेटवर्क में शामिल कर चुकी है। पुलिस की सक्रियता और तत्परता के कारण इस जाल का भंडाफोड़ हुआ है। जांच अभी भी जारी है।
प्रयागराज पुलिस कर रही जाँच
प्रयागराज पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें बनाई हैं। साथ ही, एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) भी इस मामले की जांच कर रहा है ताकि किसी बड़े आतंकवादी नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है, जहां उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति का ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस अधिकारी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है और आरोपियों के संपर्क और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं यह कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं, जो कमजोर वर्ग की नाबालिग लड़कियों का शिकार कर रहा हो।
यह भी पढ़े : Love Jihad Rape : गोमांस, ‘रोहित’ बनकर साहिल ने कर रहा था बलात्कार, मौलवी ने खिला रहा था गोमांस