आखिर मान गए अखिलेश! UP Seat Sharing को लेकर कांग्रेस से क्या सहमति बनी?

पिछले साल 5 राज्यों के चुनाव के दौरान अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A से खिसिया ही गए थे. तब उन्होंने कहा था कि पहले मालूम होता ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए है तो मैं इसमें शामिल ही नहीं होता। इस दौरान अखिलेश कुछ समय के लिए I.N.D.I.A से कट भी गए लेकिन अब वो कांग्रेस के साथ यूपी में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति जाता चुके हैं.

यूपी में सपा-कांग्रेस की सीट शेयरिंग: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मना करते-करते आखिरकार कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर मान ही गए. SP और Congress के बीच UP Seat Sharing को लेकर सहमति बन गई है. Akhilesh Yadav ने खुद X पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है और सपा-कांग्रेस की जोड़ी की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं.

यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सीट शेयिंग

जानकरी के तहत उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में साजवादी पार्टी ने कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें देने का प्रस्ताव रखा है. 2019 के चुनाव में सपा ने 37, बसपा ने 38 और आरएलडी ने 3 उम्मीदवार उतारे थे जबकि कांग्रेस ने 80 में से 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन इस चुनाव में सपा में सिर्फ 5 सीटों में जीत मिली थी और कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था. यूपी से तो राहुल गांधी अपनी पुश्तैनी सीट अमेठी से भी हार गए थे.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

सीट शेयरिंग के प्रस्ताव की जानकारी अखिलेश यादव ने X में पोस्ट करके दी. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस के साथ 11 मज़बूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है… ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. INDIA गठबंधन की टीम और PDA की रणनीति इतिहास बदल देगी.’ 

इसपर कांग्रेस का भी रिएक्शन आया, यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि ‘हमारी राष्ट्रीय कमेटी, सीटों के बंटवारे पर बात कर रही है. अखिलेश यादव ने जिन 11 सीटें को देने की बात कही है उस बारे में अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है. हालांकि मुकुल वासनिक के नेतृत्तव वाली कमेटी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात चल रही है. ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *