Site icon SHABD SANCHI

UP RAIN ALERT: यूपी में अगले 5 दिन भीषण बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देशभर में बारिश का दौर जारी है। इन बीच मौसम विभाग ने यूपी में अगले 5 दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया की अगले 2 दिनों के बीच उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान

प्रदेश के करीब 60 जिलों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बुलंदशहर, मैनपुरी, बदायूं, संभल, बिजनौर, रामपुर, मुरादनगर, बरेली, पीलीभीत, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज औरैया, गोरखपुर, अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर, महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर, गोंडा समेत तमाम जिलों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. आपको बता दे कि कई ऐसे जिले है जहां माध्यम से तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है.

बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आयी है. मौसम विभाग के अनुसार अभी और तापमान में गिरावट तर्ज की जा सकता है.

मंगलवार तक होती रहेंगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबित मंगलवार तक बारिश जारी रहेंगी। इस दौरान कहीं कहीं बहुत तेज बारिश की संभावना है. आपको बताते चले की शुक्रवार से रुक रुक कर बारिश हो रही है.

Exit mobile version