Site icon SHABD SANCHI

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तलाश कर रही UP पुलिस! दिल्ली-मुंबई में छापेमारी

JAYAPRADA

JAYAPRADA

UP Police searching for Bollywood actress Jayaprada: MP-MLA कोर्ट में बॉलिवुड अभिनेत्री और पूर्व सांसद के खिलाफ दो मामले चल रहे हैं. इनमें से एक कैमरी में और दूसरा केस स्वार थाने में चल रहा है दोनों मामले लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े हुए हैं. ऐसे में अब UP पुलिस अभिनेत्री की तलाश में मुंबई-दिल्ली जा पहुंची है.

UP Police is Busy Searching for Actress Jayaprada: बॉलिवुड अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयप्रदा को रामपुर पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार पता चला है कि एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को जयाप्रदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. अब पुलिस अभिनेत्री और पूर्व सांसद की तलाश में मुंबई और दिल्ली तक जा पहुंची है.

अभिनेत्री के खिलाफ रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में दो मामले चल रहे हैं. इनमें से एक कैमरी में और दूसरा केस स्वार थाने में चल रहा है. दोनों मामले लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े हुए हैं. इन मुकदमों में अदालत में कार्यवाही चल रही है, लेकिन जयाप्रदा अदालत में पेश नहीं हो रही हैं. उनके खिलाफ लगभग छः बार गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं. इसके बावजूद भी अभिनेत्री कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं।

अभिनेत्री की तलाश में जुटी है UP पुलिस

UP Police is Busy Searching for Actress Jayaprada: कोर्ट के सख्त आदेश के बाद रामपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. रामपुर पुलिस अधीक्षक जयाप्रदा की तलाश के लिए एक टीम गठित कर दी है. गौरतलब है कि कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान जयाप्रदा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वकील अजहर खान न्यायालय में पहुंचे थे. जयाप्रदा के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर वकील ने अदालत में रिकॉल एप्लिकेशन लगाई थी. हालांकि बाद में इसे खारिज कर दिया गया था.

क्या आरोप हैं जयाप्रदा पर

What are the Allegations Against Jayaprada: यह मामला है साल 2019 के लोकसभा चुनाव का, जब जयाप्रदा भाजपा की टिकट पर रामपुर सीट से चुनाव लड़ रही थीं. इस दौरान उनके खिलाफ पहला मामला स्वार थाने में दर्ज हुआ था. जिसमें उन पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता लागू होने के बावजूद भी नूरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया है. इसके अलावा दूसरा मामला कैमरी थाने का है. इसमें उन पर आरोप है कि जयप्रदा ने पिपलिया मिश्र गांव में आयोजित जनसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दोनों मामले में रामपुर की MP-MLA कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

Exit mobile version