Site icon SHABD SANCHI

UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई रद्द!

up police

up police

UP Police Exam Cancelled: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रद्द करके योगी सरकार ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. पेपर लीक होने के दावे के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम की मांग कर रहे थे. लखनऊ, झांसी समेत कई जनपदों में हजारों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे.

UP Police Exam Cancelled: उत्तरप्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द करके योगी सरकार ने लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी. पेपर लीक के दावों के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम की मांग कर रहे थे. राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ के माध्यम से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द करने की सूचना दी है. उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की शुचिताओं से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है.

यूपी सरकार की ओर से जारी नोटिस में लिखा है, ‘दिनांक 17 और 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उसके विरुद्ध FIR दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए.

SIT द्वारा की जाएगी जांच

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले की जांच का जिम्मा स्पेशल टास्क फ़ोर्स (SIT) को सौंपी जाएगी। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिया है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए.

जल्द ही होगा री-एग्जाम

पेपर रद्द करने के साथ यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर 6 महीने के अंदर पूरे शुचिता के साथ दोबारा कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा परीक्षार्थियों से परीक्षा के लिए आने-जाने का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। आदेश में लिखा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

पूरी पारदर्शिता के साथ होगा पेपर

राज्य सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कई सुरक्षा इंतजाम किए गए थे, बावजूद इसके जालसाज सेंधमारी में कामयाबी हो गए. सभी परीक्षा केंद्रों पर छोटे-छोटे जैमर लगाए गए थे ताकि जैमर के चलते कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वहां पर काम ना कर सके. सभी परीक्षा केंद्रों के अंदर सीसीटीवी, कंट्रोल रूम बनाए गए थे, अभ्यर्थी की आंखों के रेटिना से उसके फोटो का मिलान और बायोमेट्रिक भी मिलान किया गया था. इसके बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी गई थी.

Exit mobile version