UP Police Constable Cut Off:यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी

UP Police Constable Cut Off: यूपी में अगस्त में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इसे पुलिस भर्ती की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़े : MP: हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा, सड़क पर उतरने की जरूरत: पं. धीरेन्द्र शास्त्री

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त माह में आयोजित लिखित परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बृहस्पतिवार को जारी कर दी। बोर्ड कट ऑफ लिस्ट में वरिष्ठता के आधार पर ढाई गुना अभ्यर्थियों (1,74,316) को चयनित करके दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की होंगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

दस्तावेजों का परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा में (उत्तीर्ण) अभ्यर्थियों को जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित सूचनाएं बोर्ड द्वारा जल्द जारी की जाएंगी। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।

इसके साथ ही बता दें कि बोर्ड ने बीते दिनों आंसर की जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है। इसमें समान कट ऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

UP Police Constable Cut Off Link

https://uppbpb.gov.in/





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *