UP Police Action on Umar Ansari : पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का खोला आपराधिक चिट्ठा, अब्बास पर 7 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

UP Police Action on Umar Ansari : गाजीपुर जिले में अपराध और माफिया नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने दिवंगत माफिया नेता मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली है। उमर अंसारी को हाल ही में फर्जी हस्ताक्षर के एक मामले में उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में फरार मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। उन्हें दो दिन पहले ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिली थी, लेकिन जेल से रिहा होने से पहले ही पुलिस ने उनके खिलाफ नई हिस्ट्रीशीट खोल दी है। यह कार्रवाई सीधे तौर पर गाजीपुर पुलिस की अपराधियों और माफिया नेटवर्क पर नकेल कसने की रणनीति से जुड़ी है।

आईएस-191 गिरोह का सक्रिय सदस्य। UP Police Action on Umar Ansari

पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, उमर अंसारी आईएस-191 गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उस पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए सार्वजनिक भूमि पर धोखाधड़ी से कब्जा करने का आरोप है। वह चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने और उन्हें बढ़ावा देने में भी शामिल है। उसके खिलाफ गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी, जालसाजी, सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, चुनावी अपराध और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम जैसी धाराएँ शामिल हैं। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाने से लेकर मऊ और लखनऊ की अदालतों में उनके खिलाफ कई मुकदमे लंबित हैं।

खुफिया एजेंसियाँ भी अलर्ट पर हैं। UP Police Action on Umar Ansari

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर अंसारी पर कड़ी निगरानी रखना बेहद ज़रूरी था। हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद उसकी हर गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जाएगी। उसकी गतिविधियों को लेकर खुफिया एजेंसियाँ भी अलर्ट पर हैं। जानकारों का मानना है कि हाई-प्रोफाइल मुख्तार परिवार पर नज़र रखना और उन पर लगातार बढ़ता कानूनी दबाव पुलिस और प्रशासन की रणनीति का हिस्सा है। फ़िलहाल, उमर अंसारी के लिए यह स्थिति बेहद मुश्किल हो गई है, क्योंकि ज़मानत के तुरंत बाद हिस्ट्रीशीट खुलने से उनकी राह और भी मुश्किल हो गई है।

‘उमर अंसारी पर सात मुकदमे दर्ज’

इस कार्रवाई के बारे में गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा ने बताया कि उमर अंसारी पर गाजीपुर, मऊ और लखनऊ में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों के मद्देनजर, पुलिस ने उमर अंसारी की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए रविवार (21 सितंबर) को हिस्ट्रीशीट खोलने का फैसला किया है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों में धोखाधड़ी और जालसाजी, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, भड़काऊ भाषण और शांति भंग करने की कोशिश जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, उमर अंसारी पर सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गाजीपुर, लखनऊ और मऊ के थानों में दर्ज मुकदमे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *