UP No Non-Veg Day: आज ही के दिन क्यों मनाया जायेगा ‘No Non-Veg Day’?

UP No Non-Veg Day: नॉन वेज लवर्स के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज से प्रतिवर्ष 25 नवंबर को मांस रहित दिवस यानि No Non-Veg Day मानाने की घोषणा की है. आज के दिन साधु TL वासवानी की जयंती है. जिन्हें ध्यान में रखते हुए अब से हर साल इस दिन मांस की कोई दुकाने या बूचड़खाने नहीं खुलेंगी और ना ही आज के दिन किसी के यहां मांस पकाया जाएगा। जिसके लिए उत्तर प्रदेश में विशेष सचिव सर्कार धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने हर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है.

इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि “हमारे देश के महापुरुषों ने ‘अहिंसा’ का सिद्धांत स्थापित किया था. उनकी जयंती को हम ‘अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाते हैं. जैसे हम महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती और साधु टीएल वासवानी जयंती मनाते हैं. 25 नवंबर को – साधु टीएल वासवानी की जयंती के अवसर पर – ‘नो नॉन-वेज डे’ घोषित किया गया है. इस दिन सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेंगी.”

कोन थे साधु TL वासवानी?

आज 25, नवंबर को शिक्षक थानवरदास लीलाराम वासवानी की जयंती है. इनका जन्म हैदराबाद सिंध (पाकिस्तान) में 25 नवंबर, 1879 को हुआ था. इन्होंने 1899 में अपनी स्नातक और 1902 में परास्नातक की डिग्री बॉम्बे विश्वविद्यालय से हासिल की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपना सारा जीवन समाज सेवा में लगा दिया। इनके मशहूर किस्सों के मुताबिक एक बार तो टीएल वासवानी जीव हत्या रोकने के लिए अपना सर तक कटवाने को तैयार हो गए थे.

उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में ‘मीरा आंदोलन’ की शुरुवात की थी. इसके बाद उन्होंने सेंट मीरा स्कूल की स्थापना भी की थी. 2011 में पुणे में उनके जीवन और शिक्षण को समर्पित ‘दर्शन म्यूजियम’ की स्थापना की गई थी. इन्हीं के जयंती के उपलक्ष्य में 25 नवंबर को हर साल अंतराष्ट्रीय ‘मांस रहित दिवस’ (International No Non-Veg Day) के रूप में मनाया जाता है. ऐसी ही कई जयंती हैं जिन्हे ध्यान में रखते हुए मांस की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए जाते है, जिनमें गाँधी जयंती, बुद्ध जयंती, महावीर जयंती आदि शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *