भारत में रेप के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार मामला यूपी के गाजियाबाद का है जहाँ एक नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही शहरवासी सड़क पर उतर आये। 29 अगस्त की देर रात जमकर हंगामा मचा और विरोध करते लोगों ने आरोपी को फांसी देने तक की मांग कर दी। विरोध के साथ बेकाबू होती भीड़ ने गाड़ियों में आग तक लगा दी। कड़ी मशक्कतों के बाद मामले को शांत करवाया गया और पुलिस का कहना है की मामले की जाँच की जा रही है
पीड़िता के माँ-बाप ने कहा ;
पीड़िता के माँ- बाप ने बताया की वो लोग उस समय घर में नहीं थे। 28 अगस्त की रात पीछे के दरवाज़े से एक शख्स अंदर की तरफ घुस जाता है और लड़की के साथ ज़बरदस्ती करता है, उसके साथ मारपीट भी करता है और उसे कुछ सुंघा कर बेहोश कर देता है और फिर उसके साथ दरिंदगी को अंजाम देता है। इसके बाद वो घर से बाहर निकल जाता है। आरोप ये भी है की उस साज़िश में एक नहीं बल्कि चार लोग शामिल थे बाकि तीन लोग घर से बाहर थे, यानि की ये सोची समझी साज़िश थी। साथ ही पीड़िता के माँ बाप ने बताया की जब उनके आठ साल के बेटे ने बताया तब उन्होंने घर पर आकर देखा की उनकी बेटी बहुत ही ख़राब हालत में ज़मीन पर बेहोश पड़ी हुई थी, जिसके बाद वो फ़ौरन अपनी बेटी को अस्पताल में लेकर गए।
आरोपी कबाड़ का काम करता है ;
जिस ने इस दरिंदगी को अंजाम दिया है उसका नाम फैज़ान है वो कबाड़ का काम करता है और वही रात को पीड़िता के घर पर घुस आय था। विरोध में आए लोगों ने प्रदर्शन के दौरान आरोपी की कबाड़ की दुकान को ही जला डाला। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पर अभी भी उसके साथी जो घर के बहार खड़े होकर उसे प्रोटेक्ट कर रह थे उनकी गिरफ़्तारी अभी तक नहीं हुई है।
पुलिस ने किया लाठी चार्ज ;
घटना के बाद भड़के लोगों ने हर तरफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, साथ ही आरोपी की दूकान को ही फूक डाला। जगह-जगह पर विरोश करने वाले लोगों ने टायर, ठेला, कुर्सी जलाकर जमकर विरोश किया, धीरे-धीरे भीड़ और उनका प्रद्रशन बढ़ता जा रहा था जिसपर काबू पाने के लिए पुलिस ने भड़की भीड़ पर लाठी चार्ज किया। इन सब के साथ ही हिन्दू संगठन द्वारा भी व्यापक रूप से इस घटना का विरोध किया जा रहा है। इस घटना के बाद गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय बोले की घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जाँच लगातार जारी है।