Site icon SHABD SANCHI

UP NEWS :दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा मालिक का नाम

UP CM Yogi Adityanath News :योगी सरकार ने जैसे सावन में कांवड़ रूट पर दुकानों पर मालिक का नाम लिखने का आदेश जारी किया था, वैसे ही अब दुकान और रेस्टोरेंट पर मालिक का नाम लिखने का ऑर्डर दिया है. खाने-पीने की चीजों में गंदगी के खिलाफ सरकार ने ये कदम उठाया है.

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/pm-modi-meets-zelensky-after-a-month/

खाने-पीने की चीजों में गंदगी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार ने जैसे सावन में कांवड़ रूट पर खाने-पीने की दुकानों पर मालिक का नाम लिखने का आदेश जारी किया था, वैसे ही अब रेस्टोरेंट पर मालिक का नाम लिखने का ऑर्डर दिया है. सरकार के मुताबिक, खान-पान के केंद्रों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर का नाम और पता डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा.

जानिए सरकार की गाइडलाइंस

सीएम योगी ने क्या कहा?

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/अखाद्य/गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं. ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जा सकते. उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ढाबों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान के प्रतिष्ठानों की जांच की जानी आवश्यक है. प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाकर इन प्रतिष्ठानों के संचालक सहित वहां कार्यरत सभी कर्मचारियों का सत्यापन किया जाए. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशासन संयुक्त टीम द्वारा यह कार्यवाही शीघ्रता से सम्पन्न कराई जाए.

यह भी देखें :https://youtu.be/MdUIVfebmBA?si=pZkp1KhgkCHDiq_L

Exit mobile version