UP News: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ी कार्रवाई

UP News:झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई की है . इस पूरे मामले में प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है। वहीं तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है .

यह भी पढ़े :Ola Gig Electric Scooter | OLA का धमाका! 39,999 रुपये में लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज ‘Gig और S1 Z’

झांसी के महरानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड में 10 दस बच्चों की मौत के मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्यवाही की है . आपको बता दे कि डिप्टी सीएम के निर्देश पर  गठित चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है साथ ही कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आरोप पत्र एवं तीन अन्य को निलंबित किया गया है।

आपको बता दे कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुई ह्रदय विदायक घटना को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है। पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यी जांच कमेटी का गठन गया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को पद से हटा दिया गया है। उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय से संबद्ध किया गया है साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है। वहीं, कॉलेज के अवर अभियन्ता (विद्युत) संजीत कुमार, एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय एवं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को तत्काल निलम्बित करते हुए आरोप पत्र दिया गया।

जाँच के आदेश

गौरतलब है कि कॉलेज में बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओम शंकर चौरसिया, सर्जरी विभाग के सह-आचार्य डॉ. कुलदीप चंदेल व विद्युत प्रभारी अधिकारी को आरोप पत्र देकर उनकी भूमिका की जांच के लिए मण्डलायुक्त झांसी को जांच अधिकारी बनाया गया।

यह भी घटना

15 नवम्बर को झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लगने से दस बच्चों की मृत्यु हो गई थी। हादसे के तुरंत बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे थे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी थी साथ ही दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

यह भी देखें :https://youtu.be/y686NpQrYjk?si=GPSSpYgjHFm6WGwP





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *