UP News: हाईटेंशन तार टूटकर छत पर गिरा , चारो तरफ मची अफरा तफरी

UP Kannauj News : गुरसहायगंज क्षेत्र के सीमांत नगर में बारिश के दौरान लोग अपनों के घरों के अंदर थे. इसी बीच सीमांत नगर मोहल्ले में अचानक से एचटी लाइन का तार टूटकर घरों पर गिर पड़ा, जिसके चलते कई घरों में करंट दौड़ गया. घरों में करंट आते ही चीख पुकार मच गई. कोई कुछ भी नहीं समझ पा रहा था कि आखिर हुआ क्या?

यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/five-ministers-will-take-oath-along-with-delhi-cm-atishi/

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज क्षेत्र में बूदाबांदी के बीच हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. बिजली सप्लाई होने की वजह से 15 मिनट तक घरों में करंट दौड़ता रहा जिससे लोग तड़पते और चीखते रहे. करेंट की वजह से लोग चाह कर भी पड़ोसी की मदद नहीं कर सके. इस घटना में 38 लोग झुलस गए. वहीं बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में गुस्सा है.

एचटी लाइन का तार टूटने से मचा हड़कंप

तार टूटने और लगातार करंट प्रवाहित होने से आसपास के लोग मदद भी नहीं कर पाए. वहीं कुछ लोग दौड़कर बिजली उपकेंद्र गए और बिजली सप्लाई बंद कराई. लेकिन जब तक लोग बिजली उपकेंद्र गए तब तक समय ज्यादा हो चुका था. गांधीनगर फीडर बंद होने के बाद लोगों ने राहत महसूस की और आसपास के लोगों ने बिजली का करंट लगने से बेहोश पड़े लोगों की मदद की.

करंट से 38 लोग झलसे

आपको बता दे कि जानकारी के मुताबिक एचटी लाइन का तार टूटने की घटना में बच्चों व महिलाओं समेत करीब 38 लोग करंट की चपेट में आ गए. जिनमें से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. करंट से झुलसे लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं दो से तीन की हालत गंभीर होने पर दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है. सीमांत नगर निवासी हसीब के मकान के आगे टीन शेड है, टीन शेड के ऊपर तार टूट कर गिरने से उनके घर के लोग बिजली करंट से झुलस गए. वहीं नन्हे अली के घर के सभी सदस्य बिजली करंट से झुलस गए हैं.

सरकार ने दिए जांच के आदेश

नन्हे अली के साले बिल्हौर निवासी अख्तर अली भी बुधवार की सुबह उनके घर आए हुए थे. वह भी बिजली की चपेट में आ गए. जिन्हें काफी देर तक होश नहीं आया. वही मामले में आरके भारती, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड छिबरामऊ ने कहा कि बिजली लाइन पुरानी है. वहीं घटना के बारे में एसडीओ ने जानकारी के बाद कहा लोगों ने लाइन जर्जर होने के बाद भी उसके नीचे घर बना लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी देखें :https://youtu.be/l3Qi2_Uo3tA?si=aTwRKrvEPU7xnsde

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *