Site icon SHABD SANCHI

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस में पहली बार एक साथ होने जा रही 60 हजार भर्तियां

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरियों को लेकर एक बड़ा एलान किया है उन्होंने कहा रक्षाबंधन के बाद पुलिस विभाग में 60 हजार भर्तियां होंगी. साथ ही इन नियुक्तियों में 20 प्रतिशत सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल मुख्यमंत्री ने कहा ,”यूपी पुलिस में 60 हजार नौजवानों की भर्ती होंगी। यह भर्ती सीधे तौर पर की होंगी। आपकों बता दे कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में 60 हजार भर्तियां कभी एक साथ नहीं हुई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम 20 फीसदी अपनी बेटियों को भी नियुक्ति देंगे ताकि वो शोहदो का ठीक से उपचार कर सके.

यूपी में आगे आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने है . ऐसे में सूबे की जनता को रोजगार जैसे मुद्दों पर साधने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है। सरकार पर लगातार इस बात का दबाव रहा है कि वह प्रदेश के युवाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करने में विफल रही है। इस मुद्दे पर अखिलेश यादव लगातार सरकार को घेरते रहे है . ऐसे में चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ का यह बड़ा सियासी दांव है।

वहीं इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (एटीआरई) के तहत 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जून 2020 में जारी चयन सूची एवं 6800 अभ्यर्थियों की पांच जनवरी 2022 की चयन सूची को दरकिनार कर नए सिरे से सूची बनाने के आदेश दिए हैं.

Exit mobile version