Site icon SHABD SANCHI

UP: आज से कई जिलों में हो सकती है बारिश

Weather of UP :प्रदेश में आज से मौसम करवट लेने जा रहा है। बीते एक सप्ताह से चल रही धूप की तपिश आज से कम होगी। प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है। 

यह भी पढ़े :Rewa News: निजी स्कूलों में पुस्तकें और ड्रेस निर्धारण में पारदर्शिता को लेकर संभागायुक्त ने उठाया बड़ा कदम

आपको बता दे कि प्रदेश में आज से मौसम बदलने जा रहा है। सोमवार की सुबह कई जिलों धूप निकलने की बजाय बादल दिखे। पछुआ हवाओं के असर से राजधानी में रातें सर्द होने लगी हैं। रविवार को धूप की तपिश कम रही और सुबह-शाम की हवा में ठंडक घुली रही। सोमवार के मौसम में बदलाव के आसार हैं।

पारे में गिरावट के आसार

इसके साथ ही आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में बादलों की आवाजाही दिखाई देगी। इससे दिन के पारे में गिरावट के आसार हैं। रात के पारे में दो डिग्री तक उछाल देखने को मिल सकता है। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद न्यूनतम पारे में फिर से गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। रविवार को दिन का तापमान 1.1 डिग्री की उछाल के साथ 26.8 और रात का पारा 0.1 डिग्री की बढ़त के साथ 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

आपको बता दे की पछुआ की रफ्तार धीमी होने से हवा की गुणवत्ता शनिवार की तुलना में और खराब हो गई। लखनऊ के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से बीबीएयू, अलीगंज और लालबाग की हवा नारंगी श्रेणी यानी खराब गुणवत्ता वाली रही। गोमतीनगर, कुकरैल और तालकटोरा की हवा पीली श्रेणी यानी मध्यम गुणवत्ता की रही।

यह भी देखें :https://youtu.be/kNidAQJCQdo?si=5qEFltKxs3NuaC1q




Exit mobile version