यूपी। राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने तीन विश्वविद्यायलयों में नए पदों को तैयार करके भर्ती प्रक्रिया पर अपनी सहमति दे दी है। जिससे यहा के युवाओं को अब नौकरी का मौका मिल सकेगा। जानकारी के तहत उत्तर प्रदेश के जिन तीन नए विश्वविद्यालय – गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद, मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर और मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय बलरामपुर में 948 नए पद तैयार किए जाने की सरकार ने मंजूरी दी है। इनमें 468 अस्थायी शिक्षणेतर पद और 480 आउटसोर्सिंग पद शामिल हैं। इससे उच्च शिक्षा अच्छी होगी तो युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
इस तरह से तैयार किए जाएगे पद
राज्य सरकार के निर्देश के तहत प्रत्येक विश्वविद्यालय में 156 अस्थायी शिक्षणेतर पद सृजित किए गए हैं, जो 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेंगे। इनमें फार्मासिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, अवर अभियंता, आशुलिपिक, सहायक लेखाकार, लैब टेक्नीशियन, सहायक, चिकित्साधिकारी और स्टाफ नर्स जैसे पद शामिल हैं। इनकी भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पदोन्नति, प्रतिनियुक्ति और सीधी भर्ती की प्रक्रिया से की जाएगी। जबकि प्रत्येक विश्वविद्यालय में 160 पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरे किए जाएंगे, जिससे कुल संख्या 480 तक पहुंचती है। इन पदों में कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वच्छकार, चौकीदार, माली, चपरासी, वाहन चालक और पुस्तकालय परिचर जैसे पद शामिल हैं। यह नियुक्तियां जेम पोर्टल के माध्यम से शासन की गाइड लाइन के तहत पारदर्शी तरीके से की जाएंगी।