UP: कन्नोज सड़क हादसे में चार डॉक्टरों समेत पांच की मौत

UP: कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े :UP News: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कन्नोज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है . आपको बता दे कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है . जबकि एक घायल है . कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

गौरतलब है कि जानकारी के अनुसार, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के साढ़े तीन बजे के करीब किलोमीटर संख्या 196 हादसा हुआ। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। 

शादी समारोह से लौट रहे पांच लोगों की मौत

आपको बता दे कि सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कार्पियो आगरा जा रही थी, नींद आने के कारण कार डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। 


घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। शवों को मोर्चरी में रखा गया है। बताया गया कि चार मृतक डॉक्टर हैं और सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे हैं। एक मृतक लिपिक है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह ने बताया कि सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रक चालक मौके से भाग गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि तिर्वा पुलिस को हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह भी देखें :https://youtu.be/zC-lCoDMsO8?si=CNl0_y2JXUeZYhaX

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *