UP ECCE Bharti 2025 Online Application को लेकर अहम जानकारी, फटाफट से करें CHECK

UP ECCE Bharti 2025 Online Application

UP ECCE Bharti 2025 Online Application | यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) भर्ती 2025 (Early Childhood Care and Education (ECCE) Bharti 2025) के तहत कुल 8800 पदों पर एजुकेटरों की भर्ती की जाएगी।

आपको बता दें की यह भर्ती उत्तर प्रदेश ईसीसीई (UP ECCE) के अंतर्गत संचालित हो रही है, जो राज्य में प्रारंभिक बाल शिक्षा और देखभाल को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है।

UP ECCE Bharti 2025 के सभी पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस होंगे, जो 11 महीनों के लिए होंगे। इंटरेस्टेड कैंडिडेट्स ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं।

UP ECCE Bharti 2025 Total Posts

  • कुल पद: 8800 (पदों का वितरण जिला-वार निर्धारित है, विस्तृत जानकारी अधिसूचना में उपलब्ध)।
  • पद का नाम: ECCE Educator

UP ECCE Bharti 2025 Age Limit

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष (1 जुलाई 2024 के अनुसार)। आरक्षित वर्गों के लिए छूट के नियम लागू होंगे

UP ECCE Bharti 2025 Educational Qualification

  • होम साइंस में स्नातक डिग्री (कम से कम 50% अंकों के साथ) या
  • नर्सरी टीचर एजुकेशन (एनटीटी)/सीटी (नर्सरी)/डीपीएसआई में 2 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता
  • योग्यता किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए 5% अंकों में छूट
  • वेतनमान: प्रति माह ₹10,313/- का वेतन, साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार अन्य भत्ते
  • चयन प्रक्रिया: मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन
  • आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं (सभी वर्गों के लिए ₹00/-)

आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • अधिसूचना पढ़ें और ‘एप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • यदि लागू हो तो शुल्क का भुगतान करें (यहां शुल्क शून्य है)।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *