Site icon SHABD SANCHI

UP Constable Exam Paper Leak: पेपर लीक गैंग का सदस्य गिरफ्तार

UP Police News : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में यूपीएसटीफ कई आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. सॉल्वर गैंग से लेकर पेपर लीक कराने वाले गैंग का पता लगाया जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश आरक्षित पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र आउट करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े : https://shabdsanchi.com/cucumber-side-effects-do-not-eat-cucumber-by-mistake-at-night/

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 17 और 18 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश आरक्षित पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद यूपीएसटीएफ की टीम ने आरोपी से लम्बी पूछताछ की है. इस पूछताछ में पेपर लीक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी अपने साथी विजय उर्फ नीतू से अपने मोबाइल फोन में प्राप्त की थी और फिर इसे अपने साथी साहिल को भेजी थी. बताया जा रहा है कि कि साहिल मेरठ का रहने वाला है. साहिल ने यह उत्तर कुंजी नवीन को भेजी थी और इसी तरह कई अन्य लोगों को भी भेजी गई थी.

बता दें कि पेपर लीक मामले में यूपीएसटीए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को जो परीक्षा हुई थी, उसका पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा था. छात्रों ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दावा किया था कि पेपर परीक्षा से पहले ही लीक होने का दावा किया जा रहा था। छात्रों ने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दावा किया था कि पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गया है. इसके बाद इस परीक्षा का री-एग्जाम कराया गया, जिसमें लगभग 32 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया. राज्य सरकार ने इसे अपने इतिहास की “सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा” बताया.

16 लाख से अधिक ने छोड़ा एग्जाम

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा आयोजित यह परीक्षा राज्य के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. फरवरी 17 और 18 को आयोजित हुई परीक्षाओं को पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था. सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करते हुए छह महीने के अंदर-अंदर फिर से री-एग्जाम कराने की घोसणा की थी

यह भी देखें :https://youtu.be/IGqlHKGslCQ?si=4ZL9c4KxBWPvTfa4

Exit mobile version