UP CM Yogi Cabinet Meeting : महाकुंभ से सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को महासौगात दी। प्रयागराज में सीएम योगी की अध्यक्षता में 54 मंत्रियों के साथ मंत्रिमंडल की बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने कई बड़े फैसले लिए। योगी कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लग गई। बैठक में यूपी को एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में ‘महारथी’ बनाने के उद्देश्य से नई नीति को मंजूरी दी गई है। साथ ही योगी सरकार ने प्रदेश को दो नए मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है।
महाकुम्भ से सीएम योगी की महासौगात
बुधवार को प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता आयोजित कैबिनेट बैठक में 54 मंत्री शामिल हुए। बैठक में 10 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में उत्तर प्रदेश में 50 हजार करोड़ के निवेश को आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में एफडीआई नीति के तहत प्रदेश के एक लाख युवाओं को सीधे रोजगार देने की योजना बनाई है।
योगी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
सीएम योगी की कैबिनेट बैठक में आज 54 मंत्रियों की सामूहिक चर्चा के बाद 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इसके अंतर्गत योगी सरकार भूमि पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी।
यूपी औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति में बड़े सुधार करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। इसके तहत रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दो नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी। प्रदेश के असेवित जनपद हाथरस, बागपत एवं कासगंज में भारत सरकार की वायबिलिटी गैप फण्डिंग के अन्तर्गत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर मेडिकल कालेज संचालित करने के लिए सफल निविदादाता के चयन को मंजूरी मिल गई।
स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण के लिए योगी सरकार 25 लाख स्मार्टफोन क्रय करेगी।
त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लि. मुरादाबाद को पूंजीगत सब्सिडी के रूप में 250 करोड़ तथा गैलेंट इस्पात लि. मिर्जापुर को एसजीएसटी प्रतिपूर्ति के रूप में 10,749 करोड़ रुपए प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई।
यूपी बनेगा एयरोस्पेस महारथी
महाकुम्भ नगर के त्रिवेणी संकुल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2024 को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी एयरोस्पेस तथा रक्षा केंद्र बनाने पर है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए स्वदेशी क्षमताओं, नवाचार और वैश्विक सहयोगी को गति मिल सकेगी।
इस नीति का उद्देश्य यूपी में एयरोस्पेस और रक्षा (ए एंड डी) क्षेत्र को सशक्त बनाना है। इसके अंतर्गत यूपी रक्षा औद्योगिक गलियारा (यूपीडीआईसी) में एक मजबूत, विश्व स्तरीय, उच्च प्रौद्योगिकी और कुशल ए एंड डी मैन्यूफैक्चरिंग वातावरण बनाना है। इसके अलावा ए एंड डी क्षेत्र में आधुनिकतम केंद्र विकसित करने के लिए स्टार्टअप और निवेश को भी आकर्षित किया जाएगा। यही नहीं यूपी रक्षा औद्योगिक गलियारा में स्टार्टअप और एमएसएमई के कौशन और क्षमता विकास के लिए ए एंड डी आधारित सामान्य सुविधा केंद्र बनाने पर भी योगी सरकार ने कदम आगे बढ़ा दिया है। राज्य में प्रमुख ए एंड डी विनिर्माण परियोजनाओं और डीपीएसयू को आकर्षित करना, अनुसंधान को बढ़ावा देना भी इस नीति का प्रमुख हिस्सा है।
बता दें कि रक्षा मत्रालय द्वारा देश में 2025-26 तक एयरोस्पेस और रक्षा उत्पादन को दोगुना करके 25 बिलियन यूएस डॉलर और निर्यात को 5 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसा आंकलन है कि 2047 तक एयरोस्पेस तथा रक्षा विनिर्माण क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पाद में 25 प्रतिशत का योगदान होगा। इसे देखते हुए रक्षा मंत्रालय की ओर से देश में दो रक्षा औद्योगिक गलियारे उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में स्थापित किये गये हैं।
Also Read : Monalisa Viral Girl : कुंभ में मोनालिसा को ढूंढ रहे लोग… शॉल से मुंह ढक कर भाग रही