Jharkhand Assembly Election : झारखंड में विधानसभा चुनाव Jharkhand Assembly Election के पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। उससे पहले कोडरमा (Kodarma) में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन और उसके मंत्री आलमगीर आलम ने झारखंड की जनता को लूटा है। सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने दावा किया कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया, लेकिन गरीबों के लिए कोई योजना लागू नहीं की।
झामुमो के मंत्री आलमगीर की तुलना औरंगजेब से की। Jharkhand Assembly Election
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी Yogi Adityanath ने कहा, इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए कोडरमा के एक नहीं बल्कि चार महापुरुषों ने अपनी जान कुर्बान कर दी, लेकिन आज झारखंड (Jharkhand) में क्या हो रहा है। एक आलमगीर आलम औरंगजेब था। पहले औरंगजेब ने देश को लूटा, देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया और दूसरा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का एक मंत्री आलमगीर (Alamgeer) भी था, जिसके घर से नोटों की गाड़ियां बरामद हुईं, इससे ज्यादा लूट का स्तर और कुछ नहीं हो सकता।
विकास के नाम पर झारखंड की जनता को ठगा गया। Jharkhand Assembly Election
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि यह चुनाव विकास के नाम पर आपको धोखा देने वालों को जवाब देने का भी अवसर है। जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकारें हैं, उन्होंने विकास का मॉडल दिया, विरासत का सम्मान किया। 1947 में देश आजाद हुआ, देश की जनता ने कांग्रेस को शासन करने का मौका दिया। कांग्रेस (Congress) ने लंबे समय तक शासन किया, लेकिन क्या उसने कभी गरीबों के लिए कोई योजना ईमानदारी से चलाई? सीएम योगी ने आगे कहा, “जब 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे, तब मीडिया ने उनसे पूछा था कि उनका एजेंडा क्या होगा, तब मोदी जी ने एक लाइन में कहा था- “सबका साथ, सबका विकास”।
भारत का नाम सुनते ही कांप उठता है पाकिस्तान।
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए सीएम योगी Yogi Adityanath आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। जब कांग्रेस की सरकारें थीं, तो चीन हमारे देश में घुस आता था, आज चीनी सेना पीछे हट रही है और हमारी सेना वहां गश्त कर रही है। भारत का नाम सुनते ही पाकिस्तान कांप उठता है। जब पाकिस्तान (Pakistan)की गुहार कहीं नहीं सुनी जाती, तो वह यूएन में कहता है कि उसे सपने आते हैं कि भारत कभी भी हम पर हमला करेगा, हमारी रक्षा करेगा, हमारी जान बचाएगा।”
Read Also : http://Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के थाना परिसरों में मंदिर बनाने पर High Court ने लगाई रोक