UP Bypolls Election 2024 : उत्तर प्रदेश के उपचुनाव की तारीख की घोषणा आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी की 10 विधानसभा सीटें रिक्त पड़ी हैं। आज चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश की नौ रिक्त विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन नौ विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। जबकि मुख्य चुनाव आयुक्त ने यूपी की एक सीट के उपचुनाव की तारीख की जानकारी नहीं दी है।
13 नवंबर को होगा यूपी में उपचुनाव (UP Bypolls Election 2024)
मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव की तिथियों की घोषणा कर दी है। यूपी की 10 रिक्त विधानसभा सीटों में 9 सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। जबकि एक रिक्त विधानसभा सीट के उपचुनाव की जानकारी चुनाव आयोग ने अभी नहीं दी है। अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है। नौ सीटों के उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएगा।
इन नौ सीटों पर होगा उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन नौ रिक्त विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP Bypolls Election 2024) की घोषणा हुई है, उनमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद की सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल हैं। इसके अलावा अन्य एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है।
25 अक्टूबर तक दाखिल होगा नामांकन (UP Bypolls Election 2024)
चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार 18 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की नौ सीटों के उपचुनाव का गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। इन विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर रहेगी। सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को की जाएगी। जबकि सभी उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को नौ सीटों पर मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
Also Read : Maharashtra Chunav 2024 : ‘दाढ़ी वाले ने चालू सरकार को टांग दिया’ ये क्या बोल गए CM शिंदे
सपा ने 6 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव से खाली हुईं उत्तर प्रदेश की नौ सीटों के उपचुनाव (UP Bypolls Election 2024) के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने नौ सीटों में से छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि सपा ने अन्य दो सीटें गठबंधन के तहत कांग्रेस को दी हैं। सपा ने एक सप्ताह पहले ही सात सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी। इनमें करहल सीट से तेजप्रताप, सीसामऊ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, फूलपुर विधानसभा सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी विधानसभा सीट से शोभावती वर्मा और मझंवा सीट से डॉ. ज्योति बिंद उम्मीदवार बनाए गए हैं।
यूपी उपचुनाव में कांग्रेस को मिली दो सीटें (UP Bypolls Election 2024)
उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था। जिसके तहत अब उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा से पांच सीटों पर उपचुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन सपा ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। ऐसे में अब यूपी की तीन विधानसभा सीटें ही बची हैं। जिसमें कांग्रेस को दो सीटें ही मिलने की संभावना जताई जा रही है। अगर सीटों को लेकर दोनों ही दलों में बात नहीं बनी तो कांग्रेस और सपा गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही टूट सकता है।
Also Read : Maharashtra Election Date : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में होंगे विधानसभा चुनाव