UP By-Polls BSP List : बसपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आनंद प्रकाश, दूसरे स्थान पर कौन? 

UP By-Polls BSP List : उत्तर प्रदेश के उपचुनाव के लिए आज बहुजन समाज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दिया है। मायावती ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बसपा प्रमुख मायावती का नाम पहले स्थान पर है। इस लिस्ट में आकाश आनंद का नाम तीसरे स्थान पर है। सूची में कई बड़े नेताओं को जगह मिली है।

बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में बसपा ने सुप्रीमो मायावती सहित 40 नेताओं के नाम शामिल किए हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में पहले नंबर पर मायावती का नाम है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सतीश चंद्र मिश्र को जगह मिली है। जबकि कुछ ही दिनों में पार्टी के चर्चित चेहरा बनने वाले आकाश आनंद को तीसरे स्थान पर रखा गया है।

लिस्ट में सतीश चंद्र मिश्र का नाम (UP By-Polls BSP List)

बसपा की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रमुख मायावती, सतीश चंद्र मिश्र, आकाश आनंद, विश्वनाथ पाल, समसुद्दीन राईन, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, दारासिंह प्रजापति, मौलाना जमीन अहमद कासमी, मौलाना सालिम कुरैशी, पुष्पांकर पाल, सत्य प्रकाश, प्रेमचंद्र गौतम, रविंद्र गौतम, विजेंद्र कश्यप, रवि सहगल, जनेश्वर प्रसाद, सतीश कुमार, सुनील जाटव, कुलदीप बालियान, मो. आसिफ, आजाद मावी, कुलदीप प्रधान, श्रीपाल पाल, इंतेजार राना, राहुल ठाकुर, प्रशांत गौतम, सुशील वर्मा, रणवीर सैनी, अनिल कुमार उर्फ पप्पू, कुलदीप प्रधान, आशीर्वाद आर्या, अमित त्यागी, देवीदास जयंत, आनंद प्रकाश, जगपाल ननौता, राकेश पाल, ऋषिपाल तोमर और मास्टर विजय पाल शामिल हैं।

लिस्ट में आकाश आनंद का तीसरा स्थान

बता दें कि उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव हो रहें हैं। बसपा भी उपचुनाव के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है। मायावती ने पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखा है। आकाश आनंद पार्टी के युवा चेहरा है। अकाश आनंद का नाम चर्चा में तब आया जब लोकसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी के लिए कई चुनावी रैलियां की थी। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। जिसके बाद मायावती ने उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। बाद में पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर आकाश आनंद को दोबारा उनका पद वापस दे दिया। माना जा रहा था कि आकाश आनंद का नाम मायावती के बाद दूसरे स्थान पर आना चाहिए था।

20 नवंबर को होगा उपचुनाव (UP By-Polls BSP List)

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में उपचुनाव होगा। इनमें फूलपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, मझवां और मीरापुर पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया है। यूपी उपचुनाव के लिए पहले 13 नवंबर को मतदान होना सुनिश्चित था लेकिन भाजपा के अनुरोध पर मतदान की तिथि बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है।

Also Read : Haryana Chunav Voting : मतदान के बीच सीएम सैनी बोले- ‘इतना काम कांग्रेस की 7 पीढ़ियां नहीं कर पाएंगी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *