2025 के आखिर में कमाई का शानदार मौका! आने वाले हैं ₹35,000 करोड़ के IPO

Upcoming IPO 2025: सर्दी का मौसम शुरू हो रहा है लेकिन भारतीय शेयर मार्केट में गर्मी बढ़ गई है. Nifty रेकॉर्ड ऊंचाई के करीब है और निवेशकों का भरोसा भी मजबूत है. ऐसे में IPO बाजार एक और जोरदार दौर के लिए तैयार है. गौरतलब है की सितंबर-अक्टूबर में कई कंपनियों की सफलतापूर्वक लिस्टिंग हुई थी और अब भी कई कंपनियां IPO लाने की तैयारी में हैं. जी हां नवंबर-दिसंबर में करीब 5 कंपनियां लगभग 35,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही हैं.

इन कंपनियों के आएंगे IPO

अब बात उन कंपनियों की कर लेते हैं जिनके IPO आने हैं. लिस्ट में भारत के कुछ जाने-माने कंज्यूमर और फिनटेक ब्रांड्स शामिल हैं. इनमें Lenskart, Groww, Pine Labs, ICICI Prudential AMC, और boAt शामिल हैं. इससे साफ है कि बड़े पैमाने पर और आत्मविश्वास के साथ कंपनियां शेयर बाजार में आ रही हैं. हाल ही में LG Electronics India Ltd और Tata Capital जैसी बड़ी कंपनियों ने कुल मिलाकर 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए थे. इन कंपनियों की सफल लिस्टिंग ने बड़े IPO में निवेशकों की दिलचस्पी को फिर से जगाया है.

रिकॉर्ड लिस्टिंग

IPO की यह बढ़ती गतिविधि शेयर मार्केट में हाल ही में आई तेजी से मेल खा रही है. Nifty 50 Index इस महीने लगभग 3% बढ़ा है और अपने पिछले ऑल-टाइम हाई 26,277 से थोड़ा ही नीचे है. साल 2025 में अब तक कंपनियों ने IPO के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए हैं. यह हाल के वर्षों में सबसे अच्छे प्रदर्शनों में से एक है. पिछले 3 महीनों में ही 100 से ज्यादा नई कंपनियां लिस्ट हुई हैं, जो 2021 में कोविड के बाद के सबसे ज्यादा है.

Lenskart और Grow का प्लान

बड़े IPO में Lenskart अपना लगभग ₹8,000 करोड़ का IPO नवंबर की शुरुआत में ला सकती है. इसे Temasek और KKR जैसी बड़ी कंपनियों का सपोर्ट है. यह Eye Wear रिटेलर छोटे शहरों में विस्तार करने और अपनी ऑनलाइन-ऑफलाइन तकनीक और लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने की योजना बना रहा है. इसी तरह ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म Groww भी नवंबर के पहले हफ्ते में लगभग 7,000 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में है. 10 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स के साथ यह कंपनी भारत में रिटेल निवेश की बढ़ती लोकप्रियता की एक बड़ी लाभार्थी रही है.

अगले साल का अनुमान

अब बात कुछ और कंपनियों की कर लेते हैं जो दिसंबर महीने तक बाजार में उतर सकती हैं जी हां इनमें Pine Labs, ICICI Prudential AMC, boAt, Sunshine Pictures, Hero Fincorp, Omnitech Engineering, Orient Cables और Priority Jewels हैं. Kotak Equities की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले साल लगभग 200 कंपनियां करीब 35 अरब डॉलर (2.9 लाख करोड़ रुपये) जुटाने की कतार में हैं. इससे भारत दुनिया के सबसे सक्रिय आईपीओ बाजारों में से एक बना रहेगा. विशेषज्ञों की मानें तो बाजार में अच्छी लिक्विडिटी, रिटेल निवेशकों की बढ़ती भागीदारी और स्थिर आर्थिक माहौल ने आईपीओ के लिए अच्छी जमीन तैयार की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *