Site icon SHABD SANCHI

एमपी में बेलगाम अफसर शाही, किसान को जबरन कार की डिग्गी में बंद करते एसडीओं का वीडियो वायरल

सिवनी। एमपी के सिवनी जिले से अफसर शाही का एक वीडियों वायरल हो रहा है। जिसमें जल संसाधन विभाग का एसडीओं श्री राम बघेल एक किसाना को कार की डिग्गी में जबरन बंद करते हुए नजर आ रहा है। किसान उससे बचने का न सिर्फ प्रयास कर रहा बल्कि हाथ जोड़कर छोड़ने के लिए मिन्नत भी कर रहा, लेकिन सरकारी नौकरी के नशे में चूर एसडीओं किसान को लगातार धक्का देकर डिग्गी में डाल रहा है।
पानी का विवाद
जो जानकारी आ रही है उसके तहत यह पूरा विवाद पानी को लेकर सामने आ रहा है। सिवनी जिले के केवलारी विधानसभा क्षेत्र के मलारी गांव में किसान को नहर से पानी नही मिल पा रहा था। वह नहर से पानी खेत तक ले जाने के लिए प्रयास कर रहा था। इसी बीच एसडीओं अपने स्टाफ के साथ पहुच और किसानों के साथ गाली-गलौज करते हुए न सिर्फ धक्का-मुक्की करने लगा बल्कि एक किसान को अपनी गाड़ी की डिग्गी में भरकर ले जाने का प्रयास भी करने लगे। इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बहरहाल पानी को लेकर अफसर और किसान के बीच हुए विवाद का पूरा मामला प्रशासन की जांच का विषय है और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

Exit mobile version