Unni Mukundan in PM Modi’s Biopic: उन्नी मुकुंदन निभाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार, मोदी जी के जन्मदिन पर की बायोपिक की घोषणा

Unni Mukundan in PM Modi's Biopic

Unni Mukundan in PM Modi’s Biopic: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने घोषणा की कि वह नरेंद्र मोदी की बायोपिक मां वंदे में मोदी जी का किरदार निभाने जा रहे हैं। यह घोषणा सभी के लिए एक सरप्राइज की तरह है। उन्नी मुकुंदन अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी पिछली फिल्म मार्को तो बहुत ही ज्यादा हिंसा और एक्शन से भरपूर थी।

Unni Mukundan in PM Modi's Biopic
Unni Mukundan in PM Modi’s Biopic

जब उन्होंने यह घोषणा की कि वह नरेंद्र मोदी का किरदार निभाएंगे तो यह विश्वास करने में फैंस थोड़ा समय लगा। जब उन्नी मुकुंदन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि उन्होंने कितना कठिन रोल चुना है। लेकिन एक एक्टर के तौर पर यह उन्हें रोमांचित करता है कि वह अपनी एक्शन हीरो की बनी हुई भूमिका को तोड़कर एक ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं जिस देश की दशा और दिशा बदल दी। उन्होंने आगे कहा उन्हें पता है यह रोल बहुत ही ज्यादा चुनौती पूर्ण होने वाला है और उन्हें इस किरदार के लिए बहुत मेहनत भी करनी पड़ेगी। लेकिन वह इस कैरियर चेंजिंग रोल के लिए पूरी तरह तैयार है और वह भरपूर मेहनत करेंगे।

मां वंदे में दिखाएंगे मोदी जी और उनकी मां का अटूट बंधन

यह फिल्म अन्य बायोपिक से थोड़ी अलग होने वाली है, इस फिल्म की मुख्य थीम मां के मातृत्व प्रेम पर आधारित है। मेकर्स ने इस फिल्म एंथम को ही द एंथम ऑफ़ मदर बोला है।मां वंदे के निर्देशन की कमान क्रांति कुमार संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष को दिखाया जाएगा साथ ही उनके और उनकी मां हीरा बेन के बीच के अटूट प्रेम को भी दिखाया जाएगा। यह फिल्म नरेंद्र मोदी के युवा दिनों को ज्यादा महत्व देगी , कि कैसे उन्होंने जमीनी स्तर पर कार्य किया और कैसे वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने।

और पढ़ें:  जॉली एलएलबी 3 पर कई जगह चली कैंची मिला यू ए सर्टिफिकेट

जल्द ही फाइनल होगी फ़िल्म की कास्ट

उन्नी मुकुंदन ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी से बहुत प्रभावित हैं और उनके दो गुजराती शब्द “झुकवानू नहीं” उन्हें अक्सर प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बताया पूरी टीम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित है और हम लोग हर पहलू पर बहुत मेहनत से काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में कई बड़े-बड़े एक्टर भी लिए जाने की घोषणा आगे की जाएगी। वही फिल्म का तकनीकी पक्ष मजबूत करने के लिए इंडस्ट्री एक्सपर्ट को अभी से साइन कर लिया गया है।

सिल्वर कॉस्ट क्रिएशन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की घोषणा ने नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों में एक उत्सुकता सी जगा दी है।इससे पहले भी नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बनाने की कोशिश हुई थी लेकिन उसे जनता ने नकार दिया था। अब यह देखने वाली बात होगी कि जनता मां वंदे में स्वीकार करती है या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *