Site icon SHABD SANCHI

Unnao Rape Case : रेप पीड़िता बोली- कुलदीप सेंगर से मिले हुए हैं बृजभूषण सिंह, ‘मुझे मरवा देंगे’

Unnao Rape Case : उन्नाव रेप मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। रेप और मर्डर के आरोप में जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने से नाराज पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीर गुनाह मानते हुए कुलदीप सेंगर की जमानत पर रोक लगा दी और दिल्ली हाई कोर्ट को कड़ी फटकार लगाई। जिसपर पीड़िता ने न्याय मिलने की उम्मीद तो जताई मगर एक और बड़ा आरोप लगा दिया। रेप पीड़िता ने इसबार भाजपा नेता बृजभूषण सिंह का भी नाम ले लिया।

रेप पीड़िता बोली- बृजभूषण सिंह से जान को खतरा 

उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा कि बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) बलात्कारी कुलदीप सेंगर से मिले हुए हैं। इसलिए उसे डर है कि बृजभूषण शरण सिंह कहीं से भी उस पर या उसके परिवार पर जानलेवा हमला करवा सकते हैं। उसने कहा कि बृजभूषण सिंह बार-बार कुलदीप सेंगर के समर्थन में बात कर रहे हैं, कभी भी हमला कर सकते हैं। पीड़िता ने आगे कहा कि बृजभूषण सिंह से उसकी जान को खतरा है। 

बृजभूषण ने बताया था सेंगर को निर्दोष | Kuldeep Sengar Case

दरअसल, बृजभूषण सिंह ने कहा था कि सेंगर निर्दोष हैं और उसके खिलाफ साजिश रची गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे उनके साथ अन्याय हुआ, वैसा ही सेंगर के साथ भी हुआ। जिसपर उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा, “बृजभूषण सिंह कहीं से भी मेरे ऊपर, मेरे पति, बच्चे पर हमला करवा सकते हैं। वह पूर्वांचल से आते हैं, जहां से मेरी शादी हुई है। वह कभी भी मेरे घर, परिवार, बच्चों पर हमला कर सकते हैं।” उसने अपनी सुरक्षा की मांग की है। “

सुप्रीम कोर्ट ने ने बदला दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला 

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) की रिहाई पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिल्ली हाई कोर्ट के सेंगर की सजा को रोक कर उसे जमानत पर छोड़ने के खिलाफ दायर पीड़िता की अरजी पर सुनवाई के बाद दिया। गौरतलब है कि कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा मिली थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उसकी सजा सस्पेंड कर दिया और उसे रिहा कर दिया था। इसके बाद विरोध में प्रदर्शन हुए। विरोध में कई सामाजिक संगठन भी आंदोलन में शामिल हुए। जिनमें योगिता भयाना और मुमताज पटेल ने सेंगर की रिहाई को रोकने के लिए सबसे ज्यादा प्रदर्शन किया और न्याय दिलाया। 

कौन हैं न्याय की लड़ाई लड़ रही योगिता और मुमताज? 

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ लगातार प्रदर्शन कर रही योगिता भयाना (Yogita bhayana) एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और मुमताज पटेल (Mumtaz Patel) कांग्रेस की नेता हैं। मुमताज़ अहमद पटेल की बेटी हैं और गुजरात की राजनीति में भी सक्रिय हैं। उन्होंने भी न्याय के लिए आवाज उठाई है। योगिता भयाना ने कहा कि न्याय मिलना जरूरी है। वह उन्नाव पीड़िता की मां के साथ खड़ी रहीं। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही है। इससे देश की बेटियों को संदेश जाएगा कि न्याय मिलेगा।”  

यह भी पढ़े : Andhra Pradesh Train Fire : ट्रेन के दो AC कोच में आग कैसे लगी? एक की मौत और कई यात्री झुलसे

Exit mobile version