विश्वविद्यालय में निकली वैंकेसी, 15 दिसंबर तक फार्म भरने का है मौका

University Vacancy Notification Apply Online Last Date 15 December

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में संचालित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, फैकल्टी पर नियुक्तियां करने जा रहा हैं। आवेदन फार्म भरने के लिए आखिरी डेट भी घोषित कर दी गई है। तय डेट के अंदर उक्त पदों पर योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यार्थी अपने आवदेन फार्म भर सकते है। आवेदनों की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है और उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

इन 28 पदो में की जानी है भर्ती

विश्वविद्यालय ने 18 विषयों में 28 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन विषयों के लिए नियुक्ति की जानी है, उनमें मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस, केमिस्ट्री, फार्मेसी, कॉमर्स, फिजिक्स, मैथ्स, बॉटनी, जूलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, शिक्षा शास्त्र व लोक प्रशासन आदि शामिल हैं। इनमें कई विभागों में लंबे समय से स्थायी फैकल्टी उपलब्ध नहीं थी और गेस्ट-अस्थायी शिक्षक ही पाठ्यक्रम संभाल रहे थे।

लम्बे सयम से खाली है उक्त पद

विश्वविद्यालय में पिछले कई वर्षों से फैकल्टी की कमी बनी हुई थी, जिसके कारण पाठ्यक्रम संचालन, शोध कार्य और लैब आधारित प्रायोगिक गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं। नई नियुक्तियों के बाद नियमित शिक्षण, शोध सुपरविजन और प्रयोगशाला गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि स्थायी फैकल्टी बढ़ने से नैक मूल्यांकन में सुधार संभव होगा और विश्वविद्यालय में इंटर-डिसिप्लिनरी प्रोजेक्ट्स, पेटेंट कार्य तथा शैक्षणिक परिणाम मजबूत होंगे।

भर्ती के लिए इस तरह की है शर्ते

जारी विज्ञापन में भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य रखे गए हैं। विषय विशेषज्ञता, शोध कार्य, प्रकाशित शोधपत्र और शिक्षण अनुभव वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी और ई-मेल से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे। अंतिम तिथि 15 दिसंबर शाम 5.30 बजे तय की गई है, जिसके बाद प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *