Indian Railway News: इंडियन रेलवे नेटवर्क और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर ने वैश्विक ख्याति प्राप्त कर ली है. लगभग हर देश जो भी पर्यटक या व्लॉगर भारत आते हैं तो वे ट्रेन यात्रा अवश्य करते हैं. विदेशियों का भारतीय ट्रेन में यात्रा उनको काफी सहज और सुलभ और आराम की अनुभूति कराता है. यही वजह है कि उनके फीडबैक पर अन्य टूरिस्ट्स भी इंडियन रेलवे की ओर खिंचे चले आते हैं और भारत की ट्रेन सेवा का लुत्फ उठाते हैं. हालांकि, इंडियन रेलवे केवल सहजता और सुलभता के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दूरगामी योजनाओं के तहत किए जाने वाले कामों के लिए भी विश्वविख्यात हो चुका है. इस कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं भारत के उस निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के बारे में जहां से आपको बस, ट्रेन और मेट्रो तीनों एक साथ मिल सकेंगे.
16 मंजिला Railway Station का निर्माण
सबसे खास बात बता दें कि, गुजरात के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है. इस रेलवे स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि, इसमें 16 मंजिल बनाई जा रही हैं. यह प्रोजेक्ट जुलाई 2027 तक पूरा होने की संभावना है. इसे देश के सबसे ऊंचे और आधुनिक 16 मंजिला मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब के रूप में बनाया जा रहा है.
कैसा होगा ये रेलवे स्टेशन
गौरतलब है कि गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन अपनी ऊंचाई, डिजाइन और सुविधाओं की वजह से दुनिया भर में नई पहचान पाएगा. इस 16-फ्लोर हब में यात्रियों को बहुत बड़ी पार्किंग स्पेस, ऑफिस एरिया, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और अत्याधुनिक लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी. इसे भविष्य में आने वाले जनसांख्यिकी दबाव को देखते हुए डिजाइन किया गया है ताकि, आने वाले वर्षों में बढ़ते हुए यात्री दबाव को आसानी से संभाला जा सके. बताया जाता रहा है कि, स्टेशन के आसपास का क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा.
एक ही जगह से मिलेगी बस, ट्रेन और मेट्रो
इंडियन रेलवे का ये प्रोजेक्ट केवल गुजरात ही नहीं बल्कि, देश भर में एक नया ट्रांसपोर्ट स्टैंडर्ड भी सेट करने वाला है. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है ताकि रेलवे, मेट्रो, बस सेवा और बुलेट ट्रेन सभी साधन एक ही जगह पर लोगों को मिल सकें. कहने का अभिप्राय है कि, ये देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा जहां पर परिवहन साधन एक ही जुड़ेंगे.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
Facebook: shabdsanchi
Instagram: shabdsanchiofficial
YouTube: @ShabdSanchi
Twitter: shabdsanchi
