सतना। एमपी के सतना जिले में अपने गुनाहों की सजा काट रहे 25 ऐसे कैदियों को ओपन जेल में जगह दी गई है। जिन्होने 10 साल की सजा पूरी कर ली है और जेल में उनका आचारण बेस्ट रहा है। जेल प्रशासन की माने तो 2018 में 4.3 करोड़ रूपए की लागत से ओपन जेल बनाई गई थी। तब से अब तक तकरीबन 200 कैदियों को ओपन जेल में रखा जा चुका है। ओपन जेल में रखे जाने के पीछे की मंशा है कि कैदियों को परिवार के साथ रहने का मौका मिल सकें।
2 बीएचके की रहती है ओपन जेल
सतना में बनाई गई ओपन जेल 2 बीएचके की है। घर जैसा मौहाल इस जेल में तैयार किया गया है। बंदी को इस जेल में गैस चूल्हा एवं घर चलाने के लिए जरूरी सामान दिए जाते है। ओपन जेल में रहने वाला बंदी नगर-निगम सीमा क्षेत्र में रोजगार भी कर सकता है और सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उसे जाने की छूट रहती है। जिससे वे अपने परिवार को भरण पोषण करता है।
आदर्श आचरण वाले कैदियों को मौका
जेल प्रशासन ने मीडिया को बताया कि ओपन जेल में आदर्श आचारण वाले कैदियों मौका मिलता है। इसके लिए जेल मुख्यालय प्रस्ताव भेजा जाता है। अप्रूवल मिलने के बाद कैदी को ओपन जेल में रखा जाता है। इसमें जघन्य अपराध जैसे रेप, डैकती, हत्या, ड्रग्स आदि के मामलों में सजा प्राप्त करने वाले कैदियों को नही रखा जाता है।
एमपी के सतना में अनोखी जेल, घर जैसे परिवार के साथ रह रहे 25 कैदी, इन्हे मिलती है जगह
