रीवा: रक्षाबंधन पर डाक विभाग की अनोखी पहल, घर से पिकअप होगी राखी

Rakshabandhan

Unique initiative of postal department on Rakshabandhan in Rewa रीवा: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रीवा डाक विभाग ने बहनों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की है। अब बहनों को राखी भेजने के लिए डाकघर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डाक विभाग की नई सेवा के तहत बारकोड स्कैन करने पर पोस्टमैन घर आकर राखी का पार्सल पिकअप करेगा।

यह सुविधा रीवा के 44 बीटों में उपलब्ध होगी।पोस्टमास्टर ने बताया कि बहनें बारकोड स्कैन कर वॉट्सऐप के माध्यम से सीधे संपर्क कर सकती हैं। पोस्टमैन पार्सल बुक कर रसीद देगा और राखी को सुरक्षित रूप से भाईयों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग लेगा। विभाग ने बहनों से इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है, ताकि रक्षाबंधन का यह त्योहार और भी सुविधाजनक और यादगार बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *