Site icon SHABD SANCHI

MP News: विशेष रथ पर सवार शिवराज का हुआ जगह-जगह स्वागत, अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे सिंधिया सहित चार अन्य केंद्रीय मंत्री

shivraj

shivraj

Union Ministers felicitated at BJP state office: केंद्रीय किसान कल्याण व पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री शि‌वराज सिंह चौहान रविवार सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना हुए। ट्रेन में यात्रियों से चर्चा और बच्चों को दुलार करते हुए वे भोपाल पहुंचे। भोपाल रेलवे स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाएं ​​​​पहना कर स्वागत किया। राज्य सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें तलवार भेटकर स्वागत किया। यहां से शिवराज बीजेपी दफ्तर के लिए निकले। विशेष रथ पर सवार केंद्रीय मंत्री शिवराज का रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया। बतादें कि शिवराज के अलावा मध्यप्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया और चार अन्य केंद्रीय मंत्री भी भोपाल आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में शाम 5 बजे इन सभी मंत्रियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। भोपाल पहुँचाने से पहले विभिन्न स्टेशनों में शिवराज का स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़ें :The Martyrdom Of Guru Arjan Dev Ji: सत्य,समर्पण और साहस की अजेय कहानी।

शाम को भाजपा कार्यालय में होगा अभिनंदन
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी के मुताबिक केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक के साथ ही जनजातीय कार्य विभाग के राज्यमंत्री दुर्गादास उईके, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर और मप्र से राज्यसभा सांसद व सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल.मुरुगन भोपाल पहुंचेंगे। शाम को भाजपा कार्यालय में सभी केंद्रीय मंत्री का अभिनंदन होगा।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: मॉडल स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में पुराछात्रों का रहा जमावड़ा, पुरानी यादों को किया ताज़ा

किसान और खेती प्राथमिकता
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के किसानों के कल्याण की योजनाएं निरंतर जारी की जा रही हैं। उन्हीं कामों को और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे किसान के कल्याण का और कृषि को आगे बढ़ाने का काम दिया है। ग्रामीण विकास और खेती दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। अब एक ही संकल्प है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों से जो काम चल रहे हैं उन्हें और तेजी से आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि किसान और खेती दोनों ही एनडीए सरकार की प्राथमिकता है।

पीएम तक पहुंचाना है बिटिया का नमस्कार
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए देश की जनता के हृदय में अद्भुत प्रेम है, बिटिया की इच्छा है कि प्रधानमंत्री जी तक उसका नमस्कार जरूर पहुंचा दूं।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Exit mobile version