Site icon SHABD SANCHI

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह क्यों पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू के घर?

Shivraj SIngh News

Shivraj SIngh News

Shivraj SIngh News | शिवराज सिंह चौहान सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं , केंद्र में मंत्री होने के बावजूद शिवराज प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहते हैं , आज का दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को चौंकाने वाला था , जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहे, लेकिन अचानक शिवराज सिंह पहुंचे और जीतू पटवारी से मिले और गुफ्तगू करने लगे फिर क्या था सियासी गलियारों में ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या वजह है कि शिवराज सिंह अचानक जीतू के बंगले पहुंचे ।

शिवराज सिंह और जीतू की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और जीतू पटवारी के बीच चर्चा हुई, बंद कमरे में दोनों के बीच चर्चा हुई हालांकि चर्चा क्या हुई ये दोनों को ही पता है , लेकिन इन दोनों की मुलाकात के सियासी गलियारों में चर्चे शुरू हो गए हैं।

शिवराज सिंह और उनकी पत्नी ही पहुंचे जीतू के बंगले

जीतू के घर शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह ही पहुंची , इनके साथ और पार्टी का कोई भी नहीं था। लेकिन जब शिवराज बाहर आए तो बोले कि उनके बेटे की शादी है इसलिए सभी को वे न्यौता दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे जीतू के घर उनको शादी में आमंत्रित करने आए थे।

जब शिवराज ने मिलाई टाइमिंग

दरअसल शिवराज सिंह की मुलाकात चर्चाओं में इसलिए है क्योंकि वे उस समय पहुंचे जब जीतू पटवारी सरकार के मुद्दों पर सरकार को घेरने वाले थे , और सरकार पर लगातार उनके हमले जारी है , लेकिन शिवराज की टाइमिंग ने सबको हैरत में डाल दिया ,जानकारों का कहना है कि चाहते तो शिवराज सिंह इस वक्त आ सकते थे जब जीतू घर पर होते लेकिन उन्होंने ऐसा टाइम चुना जिसमें सारी मीडिया जीतू पटवारी के बंगले पर मौजूद थी।

शिवराज परिवार के साथ अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे शादी का आमंत्रण देने

शिवराज के छोटे बेटे की सगाई हो चुकी है और वेलेंटाइन डे पर कुणाल की शादी है , वे वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। बेटे की शादी का आमंत्रण देने शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ खुद पर्सनल जा रहे हैं ।

Exit mobile version