Union Budget 2026: सरकार ने स्पष्ट किया है कि यूनियन बजट 2026 इस बार 1 फरवरी, रविवार को पेश होगा. वहीं, इंवेस्टर्स और बाजार विशेषज्ञों की नजरें इस पर हैं कि क्या उस दिन BSE और NSE खुले रहेंगे. आमतौर पर बजट पेश होने वाले दिन शेयर बाजार खुलते हैं, लेकिन इस बार तारीख रविवार होने के कारण बाजार खुलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
Budget Schedule (बजट और संसद का कार्यक्रम)
गौरतलब है कि, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स (CCPA) ने बजट सत्र की प्रमुख तारीखें तय कर दी हैं. संसद का पहला बजट सत्र 28 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. आपको बता दें कि, 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी, जबकि 29 जनवरी को आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा. अगले वित्त वर्ष का बजट 1 फरवरी को पेश होगा. दूसरा सत्र 9 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होगा.
NSE और BSE क्या करेंगे?
सबसे बड़ा सवाल जो लोगों और निवेशकों के मन है कि, आखिर 1 फरवरी को बजट पेश होने के दिन शेयर मार्केट खुलेंगे या नहीं, इसका फैसला अभी अंतिम रूप में नहीं हुआ है. NSE ने संकेत दिया है कि अगर बजट रविवार को पेश होता है, तो एक्सचेंज खुलने की संभावना पर विचार किया जा सकता है. हालांकि, इस पर अंतिम फैसला सरकार के बजट शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा के बाद ही लिया जाएगा. आपको बता दें कि BSE ने इस मामले में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है. निवेशक और ट्रेडर इस पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि बजट पेश होने वाले दिन मार्केट की चाल पर आम तौर पर असर पड़ता है.
इतिहास और वित्तमंत्री का रिकॉर्ड
गौरतलब है की वर्तमान भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवीं बार यूनियन बजट पेश करेंगी. यह स्वतंत्रता के बाद देश का 88वां बजट रहेगा. पहले बजट 28 फरवरी को पेश होता था, लेकिन 2017 से इसे 1 फरवरी को पेश करने की परंपरा शुरू हुई. यह समय बदलाव इसलिए किया गया था ताकि बजट के प्रस्ताव अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से लागू हो सकें. आमतौर पर बजट लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश किया जाता है.
क्या सस्ता क्या महंगा
एक और सबसे जरुरी सवाल ये भी रहता है की आखिर क्या सस्ता होगा क्या महंगा तो आपको बताएं इसको लेकर अभी पूर्ण तरीके से बात साफ नहीं हुई लेकिन ग्रामीण महिलाओं को बीमा से जोड़ने पर जोर दिया जा सकता है. साथ ही टैक्स स्लैब पर भी थोड़ा बहुत बदलाव नजर आ सकता है.

