Site icon SHABD SANCHI

New Tax Regime 2025 : भारत के संकल्प बजट-2025 से किसान खुश! वित्त मंत्री ने किए ये 6 बड़े एलान 

Union Budget 2025 : आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वित्तीय वर्ष में टैक्स पेयर्स को बड़ी रहत दी है। वित्त मंत्री ने 77 मिनट ( एक घंटा 17 मिनट) के भाषण में एलान किया है कि नौकरी करने वाले लोगों को 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। अगले हफ्ते सरकार संसद में नया इनकम टैक्स बिल पेश करने जा रही है, जिसका मकसद ‘पहले विश्वास, बाद में जांच’ की नीति को आगे बढ़ाना है। 

निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट | Union Budget 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार को संसद में बजट-2025-26 को पेश कर दिया है। बजट पर भाषण देते हुए उन्होंने बताया कि इस बिल में करदाताओं को राहत देने और टैक्स प्रणाली को सरल बनाने के लिए बड़े बदलाव किए जाएंगे। इस बजट में आम लोगों के लिए क्या-क्या खास है और लोगों के जीवन पर इसका क्या असर होगा, आइये जानते हैं…

बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी सौगात 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने बजट-2025 में स्वास्थ क्षेत्र के लिए कई सौगात दीं है। उन्होंने कैंसर से पीड़ित मरीजों को राहत देते हुए 36 गंभीर बीमारियों के लिए जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने का ऐलान किया। साथ ही 6 जीवनरक्षक दवाओं को 5 प्रतिशत अट्रैक्टिव कंसेशनल कस्टम ड्यूटी की लिस्ट में शामिल किया है। इसके आलावा 37 अन्य दवाओं और 13 मरीज सहायता कार्यक्रमों को भी बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह से बाहर रखा गया है। यही नहीं इस बजट में 200 कैंसर डे केयर केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई है।

भारत विश्व पर्यटन का केंद्र बनेगा | budget 2025 updates

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में भारत को वैश्विक पर्यटन केंद्र बनाने की घोषणा की है। इस बजट में कहा गया कि प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों और आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने देश के शीर्ष 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित करने की बात कही है।

बजट में किसानों को रखा गया ध्यान 

इस बजट में किसानों को पहले से सस्ता लोन देने को कहा गया है। वित्त मंत्री द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे किसानों को सस्ता लोन पाने में मदद मिलेगी। सरकार केवाईसी (KYC) प्रक्रिया को भी आसान करने की योजना बना रही है, जिससे लोगों को दस्तावेज़ी औपचारिकताओं में कम परेशानी हो और वित्तीय लेन-देन अधिक सुविधाजनक हो।

बजट में महिलाओं को आर्थिक लाभ 

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि स्टार्टअप इकाइयों के लिए एक कोष की स्थापना सरकार के 10, 000 करोड़ रुपये के अंशदान की घोषणा की है सरकार पहली बार उद्यम करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को दो करोड़ रुपये का ऋण देगी।

ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र | budget income tax

बजट में एजुकेशन सेक्टर को लेकर कई खास ऐलान किये गए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि देश के प्राइमरी, माध्यमिक स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रॉडबैंड से जुड़ेंगे। कौशल प्रशिक्षण के लिए 5 उत्कृष्टता केंद्रों को खोलने का ऐलान किया गया। 2014 के बाद खोले 5 आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्टक्चर का विकास किया जाएगा। इससे 6500 और छात्रों को और शिक्षा मिलेगी. सरकार हॉस्टल और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएंगी। आईआईटी पटना का विस्तार होगा। 

इन 6 क्षेत्रों में होंगे बड़े सुधार | New Tax Regime 2025

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में छह अहम क्षेत्रों में बड़े सुधार करने को कहा है। इसमें टैक्स सिस्टम (Taxation), शहरी विकास (Urban Development), खनन क्षेत्र (Mining),  वित्तीय क्षेत्र (Financial Sector), बिजली और ऊर्जा क्षेत्र (Power Sector) और नियामक सुधार (Regulatory Reforms) शामिल हैं।

100 जिलों में शुरू होगी पीएम धन ध्यान कृषि योजना

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में पीएम ध्यान कृषि योजना का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि 100 जिलों में ‘पीएम धन ध्यान कृषि योजना’ शुरू होगी, जहां खेती की पैदावार कम है। इस योजना से किसानों को आधुनिक खेती, नई तकनीक और बेहतर वित्तीय सहायता मिलेगी। इस योजना में कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

Also Read : Ind vs Eng Score : 4th टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया, हार्दिक व हर्षित बने हीरो

Exit mobile version