Union Budget 2024: जानिए बजट के बाद क्या सस्ता हुआ क्या महंगा

Union Budget 2024

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहला बजट 23 जुलाई को आ गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 80 मिनट के भाषण में कृषि क्षेत्र की उत्पादकता, विनिर्माण सेवाएं, शहरी विकास, परियोजना कार्य, अवसंरचना, ऊर्जा संरक्षण, और नयी पीढ़ी में सुधार प्राथमिकताएं रहीं। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कई टैक्स स्लैब्स में भी छूट दी। वित्त मंत्री ने सामानों के दामों में बढ़त के साथ कुछ की कस्टम ड्यूटी घटा कर उन्हें सस्ता करने की भी घोषणाएं की।

इन चीज़ों के घटेंगे दाम ;

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई चीज़ों के दाम घटने की घोषणा की है, जिसमें मोबाईल खरीदने वालों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि कस्टम ड्यूटी 15% घटा दी गयी है, इससे मोबाइल फ़ोन और चार्जर के भी दाम सस्ते होंगे। कैंसर मरीजों को राहत देने के लिए दवाओं पर सीमा शुल्क हटा दिया गया है जिससे की अब कैंसर का भी इलाज पहले की अपेक्षा सस्ता हो सकेगा।

निर्मला सीतारमण ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के भी दाम सस्ते करने का प्रस्ताव रखा है जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वालो को भी दाम में बड़ी रहत मिलेगी। इनके साथ ही सोना, चाँदी और प्लैटिनम की भी कस्टम ड्यूटी 6% से 6.4% करने का प्रस्ताव रखा गया है. जिससे महिलाओ को सोना चाँदी खरीदने में छूट मिलेगी। लगातार 4-5 सालों से सोना चाँदी के दामों में बड़ा उछाल आता रहा है जिसके बाद अब दामों में गिरावट एक राहत की खबर है।

बड़े सामानो में ही सोलर पैनल और सोलर सेट्स के दामों में भी कुछ हद तक छूट मिलेगी इसके अलावा एक्सरे मशीन, चमड़े के सामान, और कपड़ों के रेट भी कम होंगे।

इन चीज़ों के बढ़ेंगे दाम ;

केंद्रीय बजट 2024 के बाद जब कुछ सामान सस्ते होंगे तब कुछ सामान महंगे भी होंगे जिसमें प्लास्टिक के सामानो के दाम बढ़ाने के प्लान हैं। इनके साथ ही हवाई यात्रा भी महंगी होंगी।

सिंगरेट के भी दाम बढ़ेंगे और साथ ही सोलर ग्लास का भी दाम बढ़ाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *