रीवा। रीवा शहर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। यह आरोप स्मार्ट वेरी सुपर लिमिटेड नाम की एक प्राइवेट कंपनी पर लगाया गया है। शहर के समान थाना में शिकायत लेकर पहुचे तकरीबन 50 युवक और युवतियों का कहना है कि उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर नौकरी और मर्सिडीज कार जैसे सपने दिखाकर 15-15 हजार रुपए की वसूली की गई। युवाओं का कहना है कि कंपनी ने हर महीने 10 हजार रुपए वेतन देने का वादा किया था, लेकिन कुछ समय बाद ऑफिस बदलने के साथ ही कंपनी के लोग गायब होने लगे।
लगातार बदल रहे है कार्यालय
थाना में शिकायत लेकर पहुचे युवक और युवतियों ने बताया कि स्मार्ट वेरी सुपर लिमिटेड के नाम से चलाई जा रही यह कंपनी के लोग अपना कार्यालय लगातार बदल रहे है और वे बेरोजगारों को भ्रमित कर रहे है। उन्होने बताया कि सिरमौर चौराहे पर उनका कई बार कार्यालय बदल चुका है और उनका स्टाफ भी अब कार्यालय से नदारत हो रहा है। उन्हे न तो जॉब मिली और न ही उनके पैसे वापस किए जा रहे है। उन्होने पुलिस मांग किए है कि उक्त कंपनी के खिलाफ पुलिस एक्शन ले और उन्हे इंसाफ दिलाए। समान थाना प्रभारी ने बताया कि इस सबंध मेें शिकायत प्राप्त हुई है और जांच कार्रवाई की जा रही है।