Site icon SHABD SANCHI

Underworld Don Chota Rajan: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स में भर्ती

CHOTA RAJAN

CHOTA RAJAN

Underworld Don Chota Rajan: बताया जा रहा है कि छोटा राजन को साइनस की समस्या है. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन करना पड़ सकता है. इसलिए उसे एडमिट करवाया गया है.

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. जिसे इलाज के लिए एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि छोटा राजन को साइनस की समस्या है. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन करना पड़ सकता है. इसलिए उसे एडमिट करवाया गया है.

आजीवन कारावास की सजा काट रहा छोटा राजन

मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2001 में होटल व्यवसायी जय शेट्टी की हत्या के जुर्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कुछ महीने पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश ए. एम. पाटिल ने राजन को हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया. जय शेट्टी मध्य मुंबई के गामदेवी में गोल्डन क्राउन होटल के मालिक थे.

क्या था मामला?

जय शेट्टी को छोटा राजन गिरोह की ओर से जबरन वसूली की धमकियां दी जा रही थीं. इसके बाद गिरोह के दो कथित सदस्यों ने 4 मई 2001 को होटल की पहली मंजिल पर जय शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने होटल प्रबंधक की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया था. मामले की जांच से पता चला कि शेट्टी को छोटा राजन गिरोह के सदस्य हेमंत पुजारी से रंगदारी के लिए फोन आया था और पैसे न देने पर उनकी हत्या कर दी गई.

राजन पर कई मामले दर्ज

राजन के खिलाफ जबरन वसूली और संबंधित अपराधों के लिए कई मामले दर्ज हैं. इसलिए होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में उसके और अन्य आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत भी आरोप जोड़े गए. पिछले दो अलग-अलग मुकदमों में हत्या के मामलों में तीन अन्य आरोपियों को दोषी ठहराया गया था. एक आरोपी को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया था. राजन 2011 में पत्रकार जे डे की हत्या के मामले में पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. फिलहाल वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

Exit mobile version