₹30 से कम वाले इस शेयर में 15% की तेज़ी, ₹475 करोड़ का Order! उठा लो?

₹10 से कम वाले ट्रेंडिंग शेयर का विश्लेषण और मार्केट चर्चा

Stock to Buy: फूड सेक्टर की कंपनी Mukka Proteins Ltd के शेयरों में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली. स्टॉक में गुरुवार को 15 फीसदी की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने ₹30.26 के इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. इस तेज़ी का कारण यह है कि स्मॉलकैप कंपनी के ज्वॉइंट वेंचर को सरकारी संस्थान से ₹475 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

कंपनी के ज्वॉइंट वेंचर को मिला ऑर्डर

कंपनी ने कहा कि हार्दिक गौड़ा और एमएस जथिन इंफ्रा के साथ उसके ज्वॉइंट वेंचर ने बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से 474.89 करोड़ का ऑर्डर मिला है. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में, मुक्का प्रोटीन्स ने कहा कि उसे यह ऑर्डर 3 दिसंबर, 2025 को मिला है.

इस ऑर्डर में मित्तगनहल्ली और कन्नूर लैंडफिल साइटों पर इकट्ठा हुए पुराने लीचेट (कचरे से निकलने वाला जहरीला लिक्विड) का इलाज और सुरक्षित निपटान शामिल है. यह कॉन्ट्रैक्ट चार सालों तक चलेगा, या जब तक लैंडफिल स्थलों पर सभी पुराने लीचेट का इलाज और निपटान नहीं हो जाता, जो भी पहले हो, तक चलेगा.

कंपनी ने कहा कि न तो उसके प्रमोटरों और न ही उनके समूह का कॉन्ट्रैक्ट देने वाली संस्था से कोई संबंध है. इसका मतलब है कि नियमों के अनुसार यह सौदा संबंधित पक्ष लेनदेन नहीं माना जाएगा.

क्या करती है कंपनी?

यह भारत के मछली प्रोटीन इंडस्ट्री में एक जानी-मानी कंपनी है. यह भारत में अपने प्रोडक्ट बेचती है और बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित 20 से ज़्यादा देशों को निर्यात भी करती है.

कंपनी के तिमाही नतीजे

कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 182.21 प्रतिशत बढ़कर 5.87 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का प्रॉफिट 2.08 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 63.93% बढ़कर 244.58 करोड़ रुपये हो गया.

Share Perfomance

पिछले एक महीने में यह स्टॉक 9 प्रतिशत तक चढ़ा है. तो पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. तो पिछले एक साल में इसमें 37 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 43.94 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 23.80 रुपये का है.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *