आज यानी मंगलवार 9 दिसंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद खबर आई थी इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी स्पेक लिमिटेड को 86 करोड़ रुपए का एक प्रोजेक्ट आर्डर प्राप्त हुआ है. यह पॉजिटिव खबर 10 दिसंबर दिन बुधवार को शेयर बाजार खुलने के बाद SPEC शेयर पर बड़ा असर डाल सकती है. स्पेक शेयर 8 दिसंबर को सपाट प्रदर्शन के साथ 8.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. कंपनी को इस आर्डर की सौगात ज्वाइंट वेंचर में मिली है. ज्वाइंट वेंचर की दूसरी कंपनी Furlong है.
ऑर्डर की डिटेल्स
इस ज्वाइंट वेंचर के तहत बिहार राज्य के पटना शहर के बिहटा एयरपोर्ट पर नया सिविल एंक्लेव बनाने काम दिया गया है. इस आर्डर के तहत कंपनी को बिल्कुल नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के साथ यूटिलिटी बिल्डिंग एलिवेटेड रोड इलेक्ट्रोमैकेनिकल वर्क्स एयरपोर्ट सिस्टम आईटी सिस्टम सिक्योरिटी सिस्टम की स्थापना और निर्माण के काम पूरा करना है साथ ही मेंटेनेंस और मेंटेनेंस के काम को संभालना है.
किसने दिया कांट्रेक्ट
यह कॉन्ट्रैक्ट ऑर्डर देने वाली कंपनी जेएससी आईए वोझरोझ्डेनिए इंडिया प्रा.लि है. बीते सितंबर महीने में भी स्पेक लिमिटेड कंपनी को ₹442 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था. यह आर्डर वॉटर रिसोर्स डिपार्मेंट दिल्ली की तरफ से दिया गया था. यह आर्डर अगले 24 महीने में पूरा करने का एग्रीमेंट साइन किया गया है. यह आर्डर वैल्यू इस पर कंपनी के ओवरऑल मार्केट केपीटलाइजेशन 2500 करोड़ रुपए के करीब 20% के बराबर है.
स्पेक लिमिटेड कंपनी के वित्तीय परफॉर्मेंस पर गौर किया जाए तो सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 38% की ग्रोथ रिपोर्ट करके 251 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जबकि कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 262% से गिरकर 8.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. कंपनी के कुल खर्च दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 37% से बढ़ा है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
साल 2025 स्पेक शेयर के लिए कुछ खास सही नहीं रहा है अब तक शेयर का भाव 57% गिर चुका है. पिछले 6 महीने में इस शेयर का भाव 37% से कम हो चुका है. वहीं पिछले 3 महीने में 24% की गिरावट और पिछले 1 महीने में 18% की गिरावट के चलते शेयर इन्वेस्टर को बड़ा झटका दे चुका है. इस स्मॉल कैप शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम लेवल 22 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 8.51 रुपए है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

