बड़वानी। एमपी में मौसम के यू-टर्न से कई हिस्सों में जबदस्त बारिश का दौर जारी है। राज्य के बड़वानी जिले में शुक्रवार की रात हुई भारी बारिश के चलते यहा की डेब नदी के साथ ही सहायक नदिया बाढ़ में आ गई है। नदी पर बने पुल पर 15 फिट से ऊपर बाढ़ के पानी का बहाव बना रहा। नदी के किनारे के रहवासी घरों में 5 फिट से ऊपर जल भराव हो गया था।
चलाया जा रहा रेस्क्यू
क्षेत्र में बाढ़ से आई समस्या के चलते शनिवार सुबह से स्थानिय प्रशासन रेस्क्यू चला रहा है। जेसीवी एवं रेस्क्यू दल को मदद के लिए उतारा गया। बाढ़ में 4 गुमठियां, मोटरसाइकिले, ईंट भट्टे बह गए है। राम मंदिर तक बाढ़ का पानी भर गया। बाढ़ से लोगों का भारी नुकसान हुआ। गांव के मध्य बहने वाली नदी में बाढ़ से दोनों पार आबादी के लोग फंसे रहे और वे घर नही पहुच पाए।
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के आखिरी दिनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत आने वाले 24 घंटों के दौरान कई इलाके भारी बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, एमपी के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में 24 घंटो के दौरान मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। कई इलाकों में तो 8 इंच तक पानी गिर सकता है। ऐसे हालात में जनजीवन पर असर पड़ेगा।
मालवा-निमाड़ अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो के दौरान राज्य के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वान, खरगोन, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा में बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वही महाकौशल के रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।