Uncontrolled pickup entered house in Mauganj: मऊगंज जिले में एक बेकाबू चार पहिया वाहन घर में घुस गया। हादसे में घरवाले बाल-बाल बच गए, लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना नईगढ़ी कस्बे के वार्ड क्रमांक 2 में रविवार तड़के करीब 4 बजे हुई।
जब एक पिकअप वाहन मोहम्मद शरीफ उर्फ जुम्मन के घर में घुस गया। पिकअप वाहन ने घर की बाउंड्री को तोड़ते हुए आंगन में जा पहुंचा। उस वक्त परिवार के सदस्य आंगन में सो रहे थे। वाहन एक खंभे से टकरा गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। वारदात को लेकर प्रधान आरक्षक रामकुमार ने बताया कि घटना में मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।