Site icon SHABD SANCHI

Mauganj के टडहर गांव में अनियंत्रित कार ने दो लोगों को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर

Uncontrolled car hits two people in Mauganj

Uncontrolled car hits two people in Mauganj

Uncontrolled car hits two people in Mauganj: मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र के टड हर गांव के समेत अनियंत्रित कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। हनुमाना तहसील क्षेत्र के टड हर गांव के समीप बड़ा हादसा हुआ जहां रविवार की सुबह 9 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रितकार ने पैदल सड़क पार कर रहे दो लोगों कोकुचल दिया, जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार सवार छत्तीसगढ़ से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने बनारस जा रहे थे, जैसे ही कार टडहर गांव के समीप पहुंची तो तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और पैदल सड़क पार कर रहे भगवत पाल और बब्बू सलाम निवासी टडहर को कुचल दिया। जिससे भगवत पाल पुत्र चैत पाल उम्र 44 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं बब्बू सलाम उम्र 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एमपीआरडीसी एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं शव को पीएम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार को जप्त कर लिया है अब घटना की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version