Site icon SHABD SANCHI

सीधी सांसद के आवास में टकराई बेकाबू कार, उन्होने पुलिस को…

सीधी। एमपी के सीधी में सांसद राजेश मिश्रा के घर की बाउड्री में एक कार तेज रफ्तार के साथ जा टकराई और इससे जोर की न सिर्फ आवाज हुई बल्कि सांसद आवास की बाउड्री चटक गई। गनीमत रही की कार बाउड्री तोड़कर अंदर नही पहुची अन्यथा इस हादसे का शिकार खुद सांसद राजेश मिश्रा हो सकते थें। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात तकरीबन 11 बजे सांसद अपने आवास की बाउड्री के अंदर लोगों की समस्या सुन रहे थें। इसी दौरान यह हादसा हो गया। आवाज सुनकर सभी बाहर निकले और पाया कि कार दीवाल से टकरा गई है। हादसा की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र मिश्रा तत्काल मौके पर पहुचे। बताया जा रहा है कि कार चालक नशें में था। पुलिस वाहन चालक का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही कार्रवाई कर रही है।

सांसद ने पुलिस को दी चेतावनी

अपने आवास पर हुई घटना के बाद सांसद राजेश मिश्रा ने पुलिस पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होने कहां कि पुलिस ऐसे वाहनों की जांच करें जो नशा करके वाहन चला रहे है। शहर में खुलेआम नशा खोरी बढ़ रही है, लेकिन पुलिस न तो ऐसे नशेड़ियो पर कोई कार्रवाई कर रही है और न ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक कर पा रही है। उन्होने कहां कि शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। पुलिस यातायात व्यवस्था को ठीक करें।

Exit mobile version