Site icon SHABD SANCHI

MP: मामा ने तीन साल की भांजी का गला रेतकर मार डाला

bhopal news-

bhopal news-

MP Bhopal News: जहांगीराबाद बाजार में मोईन का घर है. मृतक बच्ची का रुमेशा उनकी बेटी थी. उसे लेकर मां रविवार को घर के नजदीक ही अपने मायके लेकर गई थी. बच्ची की नानी ने इन्हें रात में खाने के लिए रोक लिया था. रात लगभग 11 बजे बच्ची खेलते हुए अपने मामा फराज के पास चली गई. इतना सुनने के बाद आरोपी बोला कि अभी करके दिखाता हूं। इसके बाद उसने कमरे से चाकू निकाला और और बच्ची का गला रेत दिया।

Uncle slits the throat of a 3-year-old girl in Bhopal: भोपाल में एक युवक ने अपनी तीन साल की भांजी का गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात रविवार, 1 अगस्त की रात जहांगीराबाद क्षेत्र की है. परिजनों ने युवक को ताना मारते हुए कुछ काम-धंधा करने के लिए कहा था. इतना सुनने के बाद आरोपी बोला कि अभी करके दिखाता हूं। इसके बाद उसने कमरे से चाकू निकाला और और बच्ची का गला रेत दिया।

जहांगीराबाद बाजार में मोईन का घर है. मृतक बच्ची का रुमेशा उनकी बेटी थी. उसे लेकर मां रविवार को घर के नजदीक ही अपने मायके लेकर गई थी. बच्ची की नानी ने इन्हें रात में खाने के लिए रोक लिया था. रात लगभग 11 बजे बच्ची खेलते हुए अपने मामा फराज के पास चली गई. उसने मामा से कुछ दिलाने की जिद की. इधर परिजन फराज को ढंग से रहने और काम करने को लेकर समझा रहे थे.

यह सुनकर आरोपी फराज गुस्से से तन गया और उसने कहा कि अभी करके के दिखाता हूं. वह अंदर गया और चाक़ू लेकर आया. जब तक कोई समझ पाता, उसने बच्ची का गला काट दिया। इस दौरान बच्ची की मां भी वहां मौजूद थी. जब तक परिजन ने बच्ची को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया, तब तक बहुत खून निकल चुका था.

अपराधी प्रवृति का है आरोपी

घटना के बाद बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजन ने आरोपी को घर में ही बंद कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी पहुंची। परिजन ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी फराज मानसिक रोगी है, उसका इलाज चल रहा है. वह पहले भी आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है।

Exit mobile version