Site icon SHABD SANCHI

Jharkhand Assembly Election : झारखंड में बहनों का प्रेम बटोर रहे मामा शिवराज,बोले भाजपा सत्ता में आई तो हर बहन के खाते में हर महीने जाएंगे 2100 रुपए

Jharkhand Assembly Election : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के खूंटी में एक जनसभा में कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर है। इस लहर में झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर महीने की 11 तारीख को बहनों के खाते में 2100 रुपये डालेगी। झारखंड चुनाव के लिए भाजपा ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में महिलाओं को सशक्त बनाने के अपने मिशन के तहत ‘गोगो-दीदी’ योजना शुरू करने की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की सहायता मिलेगी। खूंटी में शिवराज सिंह चौहान ने घोषणापत्र के इस वादे का जिक्र किया।

पांच लाख बेरोजगारों को मिलेंगे रोज़गार के अवसर। Jharkhand Assembly Election

रविवार को घोषणा पत्र जारी करते हुए अमित शाह बोले कि अगर झारखंड में भाजपा सत्ता में आती है तो राज्य में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी, लेकिन आदिवासी समुदायों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। राज्य में उद्योगों और खदानों के कारण विस्थापित लोगों के पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए विस्थापन आयोग का गठन किया जाएगा। झारखंड में पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे, जिनमें 2.87 लाख सरकारी नौकरियां शामिल हैं। भाजपा झारखंड में घुसपैठियों से जमीन वापस लेने और अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने के लिए कानून लाएगी। उन्होंने दावा किया कि अवैध प्रवासी ‘माटी, बेटी, रोटी’ के लिए खतरा हैं और भाजपा स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगी।

मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन सुरक्षा

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ की घोषणा की है, जिसके तहत उसने अगले दो वर्षों में राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के अलावा 2027 तक झारखंड में मानव तस्करी को समाप्त करने का वादा किया है। भाजपा के घोषणापत्र में प्रावधान है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी-सीजीएल) प्रतियोगी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पिछली सीजीएल परीक्षाओं और प्रश्नपत्रों के लीक होने के सभी बड़े मामलों की जांच करेगी। इसके अलावा राज्य में 10 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने और 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत जीवन धारा योजना के तहत कवरेज को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का वादा किया गया है।

झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। Jharkhand Assembly Election

आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए इसी महीने दो चरणों में चुनाव होंगे। राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में 43 सीटों पर 73 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

Read Also : Punjab News : कांग्रेस सांसद ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर केंद्र सरकार से उसके आरोपों को लेकर मांगा स्पष्टीकरण

Exit mobile version