Rewa News: बच्चियों से छेड़खानी का विरोध करने पर चाचा को सरहंगों ने बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर

Uncle beaten by gangsters for protesting against molestation of girls: रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र की गंगेव पुलिस चौकी अंतर्गत नीवी गांव में मनचलों की गुंडागर्दी सामने आई है। स्कूल आती-जाती नाबालिग बच्चियों से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने उनके चाचा पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और रॉड से पीट-पीटकर उनका सिर फोड़ दिया, जिससे वह अचेत हो गए। घायल को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: पैसों के लिए पत्नी पर गलत काम का दबाव, विरोध करने पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

पीड़ित ने बताया कि उनके घर की तीन नाबालिग बच्चियां गांव के स्कूल जाती हैं। रास्ते में गांव के ही कुछ मनचले युवक आए दिन उनसे छेड़छाड़ करते थे। परिजनों ने पहले भी आरोपियों को ऐसा करने से मना किया था और गंगेव पुलिस चौकी में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से आरोपी बेखौफ होकर अपनी हरकतों को अंजाम देते रहे।

बुधवार शाम को पीड़ित जब काम से लौट रहा था, तभी आरोपी सरहंगों ने अपने घर के पास उसे घेर लिया। आधा दर्जन से अधिक की संख्या में हमलावरों ने पीड़ित पर लाठी, डंडे और रॉड से बेरहमी से हमला कर दिया। मनचलों ने उन्हें तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गए। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को तत्काल संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी में शिकायत के बावजूद आरोपियों पर कार्रवाई न होने के कारण उनके हौसले बढ़े हुए थे। इस घटना ने एक बार फिर जिले में कानून व्यवस्था और नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही छेड़खानी का विरोध करने वाले व्यक्ति को दबंगों के इस तरह के जानलेवा हमले का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *